CES 2026: Samsung, LG, Asus, Lenovo पेश करेंगे AI डिवाइस

6 mins read
24 views
CES 2026: Samsung, LG, Asus, Lenovo पेश करेंगे AI डिवाइस
January 5, 2026

CES 2026: जैसे ही नया साल शुरू होता है दुनिया भर के टेक प्रेमियों की नजरें लास वेगास पर टिकी रहती हैं। हर साल की तरह इस बार भी 6 जनवरी से 9 जनवरी तक Consumer Electronics Show 2026 आयोजित किया जा रहा है। यह इवेंट टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का सबसे बड़ा मंच है, जहां दुनिया की अग्रणी कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स और तकनीकी अविष्कार पेश करती हैं।

इस साल CES 2026 में LG, Lenovo, Asus, Samsung, AMD और Nvidia जैसी बड़ी कंपनियां अपनी नई तकनीक और प्रोडक्ट्स दिखाने के लिए तैयार हैं। इस इवेंट से आने वाले साल की तकनीकी दुनिया के नए ट्रेंड्स का अंदाजा लगाया जा सकता है।

CES 2026 Las Vegas में टेक्नोलॉजी का जलवा! Samsung, LG, Lenovo और Asus अपने नए AI स्मार्ट टीवी, डुअल स्क्रीन लैपटॉप और प्रीमियम अल्ट्राबुक्स पेश करेंगे।

Samsung के AI पावर्ड होम अप्लायंसेस

Samsung इस CES में नए AI पावर्ड होम अप्लायंसेस पेश करने जा रही है। इसमें अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्ट टीवी और Bespoke सीरीज के प्रोडक्ट्स जैसे वॉशिंग मशीन और वैक्यूम क्लीनर शामिल हैं। CES 2026 में Samsung ने 130 इंच का Micro RGB स्मार्ट टीवी पेश किया है, जिसका डिजाइन एक बड़े गैलरी जैसे फ्रेम जैसा है।

इसके अलावा, कंपनी ने Bespoke AI Laundry Combo वॉशिंग मशीन पेश की है, जो कपड़ों को एक ही बार में वॉश और ड्राई कर सकती है। Samsung का नया Family Hub AI फ्रिज भी पेश किया जाएगा, जिसमें AI Vision तकनीक है और यह Google Gemini पर आधारित है।

LG का वर्ल्ड का सबसे पतला OLED वॉलबपेपर टीवी

LG Electronics CES 2026 में अपना नया OLED टीवी लाइनअप पेश करेगी, जिसे दुनिया का सबसे पतला वायरलेस OLED वॉलपेपर टीवी बताया जा रहा है। यह TV OLED evo W6 सीरीज का हिस्सा है और इसे आसानी से घर की दीवार पर फिट किया जा सकता है। Hyper Radiant Color Technology के जरिए यह टीवी रंग और ब्राइटनेस में शानदार अनुभव देती है। इसका अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन इसे दीवार के साथ फ्लैट फिट होने की सुविधा देता है और वायरलेस कनेक्टिविटी से केबल की जरूरत कम होती है।

READ MORE: YouTube CEO ने बच्चों के लिए लगाया स्क्रीन टाइम लिमिट

ASUS का डुअल स्क्रीन लैपटॉप

ASUS CES 2026 में अपने डुअल स्क्रीन लैपटॉप पेश कर सकती है। Zenbook Duo में Intel के Panther Lake प्रोसेसर की उम्मीद है। यह लैपटॉप अपनी बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और प्रैक्टिकल यूज के लिए खास हो सकता है।

Lenovo के प्रीमियम अल्ट्राबुक्स

Lenovo CES 2026 में Snapdragon X2-powered Windows on ARM लैपटॉप्स पेश करने जा रही है। इसमें प्रीमियम अल्ट्राबुक्स और 2 in 1 डिवाइस शामिल होंगे। यह Lenovo की क्षमता दिखाता है कि कंपनी शक्तिशाली और फ्लेक्सिबल Windows on ARM PC ला सकती है।

READ MORE: Instagram Algorithm TikTok और YouTube से कैसे अलग है?

इवेंट लाइव कहां देखें

CES का लाइव कवरेज अधिकारिक CES वेबसाइट और YouTube चैनल पर उपलब्ध होगा। प्रमुख ब्रांड्स जैसे Samsung, LG, Intel, AMD, Qualcomm, Lenovo, Asus और HP अपने प्रेजेंटेशन लाइव स्ट्रीम करेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

: AI WhatsApp से Instagram तक AI की नज़र! Meta Ads को लेकर प्राइवेसी पर बवाल
Previous Story

AI WhatsApp से Instagram तक AI की नज़र! Meta Ads को लेकर प्राइवेसी पर बवाल

motorola
Next Story

Samsung- Pixel की नींद उड़ाने आ रहा है Motorola का पहला फोल्डेबल फोन

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss