CES 2025: पेश हुआ इलेक्ट्रिक चम्मच, AI टेक ने सबको चौंकाया

5 mins read
80 views
CES 2025
January 8, 2025

सरकार एक नया नियम भी लागू करेगी जिसके तहत इन तस्वीरों को बनाने और शेयर करने वाले दोनों को दोषी माना जाएगा।

CES 2025: CES 2025 में टेक कंपनियों ने कई नए और कमाल के प्रोडक्ट पेश किए हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया है। इस शो के दौरान इलेक्ट्रिक चम्मच, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर सेल्फ ड्राइविंग रोबोट तक दिखाए गए हैं, जो काफी चर्चा में है। 7 जनवरी से शुरू हुआ यह टेक इवेंट 10 जनवरी तक चलेगा।

क्यों खास है ये इलेक्ट्रिक चम्मच

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में जापानी कंपनी Kirin ने इलेक्ट्रिक चम्मच पेश किया है। यह चम्मच इसलिए भी खास है क्योंकि खाने में नमक कम होने पर भी यह चम्मच बिना नमक डाले उसे नमकीन बना देता है। फिलहाल, यह चम्मच जापान में उपलब्ध है और इसकी कीमत करीब 10,899 रुपये है। कंपनी ने इस चम्मच को खास तौर पर जापानी बाजार के लिए तैयार किया है, जहां लोग विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सुझाए गए सोडियम की मात्रा से दोगुना नमक खा रहे हैं। ऐसे में यह चम्मच जापान के लोगों की ज्यादा नमक खाने की आदत पर काबू पाएगा और लोगों को नमक की कमी महसूस नहीं होने देगा।

Samsung का Vision AI क्या है?

सैमसंग ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में विजन AI फीचर को पेश किया है। विजन AI को लेकर दावा किया जा रहा है कि लोगों का टीवी देखने का अनुभव जल्द ही बदलने वाला है। विजन AI के तहत कंपनी अपने स्मार्ट टीवी मॉडल्स में कई नए फीचर्स देने की तैयारी कर रही है। इस नए AI फीचर के आने से इंसानो की जिंदगी आसान होने वाली है।

विजन AI फीचर बेहद कमाल की चीज है क्योंकि इसके साथ आपको लाइव ट्रांसलेशन फीचर भी मिलेगी। जैसे कि मान लीजिए आप टीवी पर कोई ऐसी फिल्म देख रहे हैं जिसकी भाषा आपको समझ में नहीं आ रही है तो यह फीचर आपको आपकी भाषा में ट्रांसलेट कर के बताता रहेगा जिससे आप अपनी भाषा में फिल्म को आसानी से समझ पाएंगे।

क्या है सेल्फ ड्राइविंग रोबोट

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान LG ब्रांड का सेल्फ ड्राइविंग रोबोट भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। LG के अलावा कई और कंपनियां हैं जो इस तरह के रोबोट पेश कर सकती हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Deepfake photo
Previous Story

सरकार का ऐलान, अगर ऐसी फोटो शेयर की तो होगी 2 साल की जेल

Maha Kumbh 2025
Next Story

Maha Kumbh 2025: संगम में डुबकी लगाने आ रही Apple की मालकिन, करेंगी कल्पवास

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss