Titanium Smart Ring: Boat ने अपने परफॉर्मेंस सब ब्रांड Valour के तहत भारत में Valour Ring 1 लॉन्च की है। यह स्मार्ट रिंग उन लोगों के लिए बनाई गई है जो स्मार्टवॉच पहने बिना अपनी सेहत और एक्टिविटी पर नजर रखना चाहते हैं। इसमें कोई स्क्रीन नहीं दी गई है इसलिए यह चुपचाप बैकग्राउंड में काम करती है और रोजमर्रा के इस्तेमाल में बिल्कुल सामान्य रिंग जैसी लगती है।
स्मार्टवॉच के बिना सेहत पर नजर रखने के लिए Boat Valour Ring 1 एक नया विकल्प है। यह स्मार्ट रिंग हार्ट रेट, स्लीप, स्ट्रेस और एक्टिविटी को चुपचाप ट्रैक करती है।
डिजाइन और रोजमर्रा का इस्तेमाल
Boat Valour Ring 1 का डिजाइन सिंपल और हल्का है। इसे ऑफिस, वर्कआउट, नींद या आराम के समय बिना किसी परेशानी के पहना जा सकता है। बार-बार देखने या टच करने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे यह उन यूजर्स के लिए आसान बनती है जो डिस्क्रीट हेल्थ ट्रैकिंग चाहते हैं।
कीमत और उपलब्धता
भारत में Boat Valour Ring 1 की कीमत 11,999 रखी गई है। सही फिटिंग के लिए कंपनी Sizing Kit देती है, जिससे यूजर घर बैठे अपनी उंगली का साइज नाप सकते हैं। यह रिंग साइज 7 से 12 तक उपलब्ध है, ताकि लंबे समय तक पहनने में आराम बना रहे।
मजबूत और हल्की बॉडी
यह स्मार्ट रिंग टाइटेनियम फ्रेम से बनी है और इसका वजन 6 ग्राम से भी कम है। यह Carbon Black मैट फिनिश में आती है। रिंग में 6H स्क्रैच रेजिस्टेंस दी गई है, जिससे यह रोजमर्रा के इस्तेमाल में सुरक्षित रहती है। इसके अलावा इसमें 5 ATM वाटर रेजिस्टेंस है।
READ MORE: Google का अजीब दावा, AI को धमकाओ, स्मार्ट जवाब पाओ
हेल्थ और फिटनेस फीचर्स
Boat Valour Ring 1 में कई जरूरी हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं।
- 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग
- हार्ट रेट वेरिएबिलिटी
- SpO₂ ट्रैकिंग
- स्टेप्स और एक्टिविटी ट्रैकिंग
- स्किन टेम्परेचर इनसाइट्स
- स्ट्रेस ट्रैकिंग
- VO₂ Max का अनुमान
ये सभी जानकारियां Boat Crest ऐप में देखी जा सकती हैं, जिसका इंटरफेस इस्तेमाल में आसान है।
नींद और स्पोर्ट्स ट्रैकिंग
इस रिंग में स्लीप स्टेज एनालिसिस और दिन की झपकी डिटेक्शन का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें 40 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं।
READ MORE: Garmin ने भारत में लॉन्च की दो नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत और फीचर्स
बैटरी और चार्जिंग
Boat Valour Ring 1 में दमदार बैटरी दी गई है, जो 15 दिन तक चल सकती है। इसे Type-C चार्जिंग डॉक से 90 मिनट से कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है।
