BharatPe ने ‘महाकुंभ शील्ड’ नाम से एक नई योजना शुरू की है। यह योजना महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के UPI भुगतान को सुरक्षित करेगी।
Maha Kumbh Shield: महाकुंभ 2025 में करोड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। इस बीच लोग भी खरीदारी और घूमने के लिए UPI पेमेंट कर रहे हैं। ऐसे में इसको लेकर साइबर फ्रॉड का खतरा भी बढ़ जाता है। इसको देखते हुए BharatPe ने ‘महाकुंभ शील्ड’ नाम से एक नई योजना शुरू की है। यह योजना महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के UPI पेमेंट को सुरक्षित करेगी। धोखाधड़ी से बचाने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
क्या है ‘महाकुंभ शील्ड’
महाकुंभ शील्ड को UPI लेनदेन को फ्रॉड से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह योजना यूजर्स को फिशिंग स्कैम, फोन चोरी के कारण अनधिकृत लेनदेन और अन्य साइबर धोखाधड़ी से बचाएगी।
क्या है ‘महाकुंभ शील्ड’ के फायदे
- 24x7 सहायता – धोखाधड़ी की स्थिति में यूजर को 24 घंटे सहायता मिलेगी।
- फास्ट क्लेम – धोखाधड़ी की स्थिति में यूजर आसानी से दावा कर सकता है और 10 दिनों के अंदर मुआवजा हासिल कर सकता है।
- 25,000 रुपये तक का कवरेज – UPI लेनदेन में 25,000 रुपये तक के नुकसान की स्थिति में यूजर्ज को मुआवजा मिलेगा।
- पहला महीना फ्री- पहला महीना फ्री है, जिसके बाद 19 रुपये प्रति माह का शुल्क देना होगा।
कैसे एक्टिवेट करें ‘महाकुंभ शील्ड’
- BharatPe ऐप डाउनलोड करें – सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store या Apple App Store से BharatPe ऐप डाउनलोड करें।
- प्रयागराज में करें पहला UPI ट्रांजैक्शन – महाकुंभ 2025 में पहला UPI ट्रांजैक्शन करने पर महाकुंभ शील्ड एक्टिवेट हो जाएगी।
- पहला महीना फ्री – पहले महीने में आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- मासिक शुल्क – पहले महीने के बाद यूजर्स को इस योजना का लाभ उठाने के लिए हर महीने 19 रुपये का शुल्क देना होगा।