IPhone Launch 2026: Apple अपनी iPhone लॉन्च रणनीति में एक बहुत बड़ा परिवर्तन करने की तैयारी में है। अब तक Apple हर साल सितंबर में एक ही इवेंट में सभी नए iPhone मॉडल पेश करता था, लेकिन अब यह पुरानी परंपरा बदलने वाली है। पिछले कुछ महीनों से इस बदलाव की चर्चा चल रही थी। वहीं, अब मार्क गुरमन ने कहा है कि Apple iPhone 18 सीरीज से साल में दो बार बड़े लॉन्च करेगा।
Apple अब iPhone मॉडल्स को दो हिस्सों में लॉन्च करेगा। 2026 में Pro और फोल्डेबल फोन आएंगे और 2027 में iPhone 18, 18e और Air।
यह बदलाव क्यों अहम है?
जो लोग लंबे समय से iPhone लॉन्च को फॉलो कर रहे हैं उनके लिए यह एक बड़ा मोड़ है। हर सितंबर में Apple एक ही दिन में इतने सारे प्रोडक्ट लॉन्च कर देता था कि यूजर्स, मीडिया और खुद Apple की टीमों पर भी भारी दबाव पड़ जाता था। गुरमन का कहना है कि एक ही बार में इतनी चीजें अनाउंस करने से इंजीनियरिंग और मार्केटिंग दोनों टीमें काफी तनाव में रहती थीं।
उन्होंने बताया कि 2024 में Apple Intelligence की देरी और Siri के बड़े अपडेट का थोड़ा आगे खिसकना इस बात का संकेत था कि Apple को फीचर्स को सही तरीके से तैयार करने के लिए ज्यादा समय चाहिए इसलिए कंपनी ने तय किया कि अब वह अपने फोन लॉन्च को दो हिस्सों में बांटेगी।
कौन से मॉडल पहले आएंगे?
गुरमन के मुताबिक, Apple अब अपने प्रीमियम मॉडल पहले लॉन्च करेगा। इनमें :-
- iPhone 18 Pro
- iPhone 18 Pro Max
- Foldable iPhone
ये तीनों मॉडल फॉल 2026 में लॉन्च होंगे। Apple इन डिवाइसेज को अपने हाई एंड सेगमेंट की रीढ़ बनाना चाहता है। इससे Apple को Samsung और Google के प्रीमियम फोन्स से अच्छी तरह मुकाबला करने का मौका मिलेगा। इसके बाद बेस और बजट मॉडल पेश किए जाएंगे। इनमें iPhone 18, iPhone 18e और iPhone Air शामिल है।
ये मॉडल 2027 की पहली छमाही में पेश होंगे। गुरमन का कहना है कि आने वाले सालों में Apple हर साल 5 से 6 नए मॉडल लॉन्च कर सकता है। उन्होंने बताया कि पहले सितंबर में सब कुछ लॉन्च करना Apple के लिए बोझ बन गया था और इससे कंपनी पूरे साल में रेवेन्यू को फैलाने का मौका खो देती थी।
बजट मॉडल अब अपने अलग लॉन्च सीजन में आएंगे
एक बड़ा बदलाव यह भी है कि Apple के बजट और मिड रेंज मॉडल अब अपने अलग समय पर लॉन्च होंगे। यानी iPhone 18e और iPhone Air जैसे मॉडल अब स्प्रिंग सीजन में आएंगे। इससे Apple को कई लाभ होंगे। इनमें
- यह Google Pixel 10a जैसे बजट फोन लॉन्च के समय सीधा मुकाबला देगा।
- Apple साल भर खबरों में बना रहेगा।
- यूजर्स पहले Pro मॉडल की चर्चा देखेंगे और फिर अपने बजट मॉडल खरीदने के लिए उत्सुक रहेंगे।
गुरमन कहते हैं कि सस्ते मॉडल खरीदने वाले यूजर्स को वैसे भी Pro मॉडल के खास फीचर्स नहीं मिलते, लेकिन Apple पहले अपने प्रीमियम मॉडल के लिए उत्साह बनाता है और बाद में बजट मॉडल लाकर इस उत्साह को बनाए रखता है।
READ MORE: Apple ने बनाया नया रेवेन्यू रिकॉर्ड, भारत बना ग्रोथ इंजन
Apple यह बदलाव क्यों कर रहा है?
- Samsung हर साल फरवरी में अपनी Galaxy S सीरीज लॉन्च करता है। Apple की नई लॉन्च रणनीति इसी समय के आसपास बजट मॉडल लाकर इस बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है।
- पहले सभी मॉडल एक साथ लॉन्च होते थे, जिससे कभी-कभी नए फीचर्स और नए मॉडल एक-दूसरे की चमक को कम कर देते थे। अब हर टियर को पूरा ध्यान मिलेगा।
- Apple Intelligence और Siri के अपडेट में देरी ने दिखाया कि कंपनी को फाइनल प्रोडक्ट तैयार करने के लिए अधिक समय चाहिए। दो लॉन्च सीजन होने से Apple बेहतर क्वालिटी सुनिश्चित कर पाएगा।
READ MORE: Apple ने पेश किया नया iPhone Pocket, डिजाइन किया स्टाइलिश बैग
यूजर्स को क्या फायदा होगा?
- Pro और Foldable मॉडल हर साल फॉल में आएंगे, जिससे प्रीमियम फोन चाहने वालों को साफ टाइमलाइन मिलेगी।
- स्प्रिंग में सस्ते मॉडल आएंगे, जिससे इन यूजर्स को एक तय समय मिलेगा।
- अब Apple के पास Pro, Pro Max, Foldable, Base, e-Series और Air कुल 6 तरह के मॉडल होंगे।
