Apple iPhone 17 Launch: Apple लंबे इंतजार के बाद इस सितंबर ‘Awe Dropping’ इवेंट की तैयारी में है। इस इवेंट का मुख्य आकर्षण iPhone 17 सीरीज का लॉन्च होगा जो कंपनी की स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में बड़ी छलांग मानी जा रही है। इसके अलावा, Apple Watch Series 11 और AirPods Pro 3rd Gen के लॉन्च की भी संभावना जताई जा रही है।
Apple 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज, Apple Watch Series 11 और AirPods Pro 3rd Gen लॉन्च करने जा रहा है। जानें कीमत और लाइव स्ट्रीम का समय।
कब होगा यह इवेंट?
यह इवेंट 9 सितंबर 2025 को कैलिफोर्निया के Cupertino स्थित Apple Park के प्रसिद्ध Steve Jobs Theatre में आयोजित होगा। Apple ने पुष्टि की है कि मुख्य भाषण सुबह 10 बजे Pacific Time से शुरू होगा जो भारत में रात 10:30 बजे लाइव देखा जा सकेगा। इच्छुक दर्शक इसे Apple की आधिकारिक वेबसाइट और YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम के माध्यम से देख सकते हैं। इवेंट दुनियाभर में लाखों दर्शकों को आकर्षित करने की उम्मीद है।
READ MORE: iPhone 17 से पहले भारत को मिलेगा नया Apple स्टोर
कितनी होगी कीमत?
iPhone 17 सीरीज की कीमतों की बात करें तो 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल लगभग 79,990 में मौजूद होगा। iPhone 17 Air की कीमत अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है। iPhone 17 Pro 256GB स्टोरेज के लिए लगभग 1,25,000 की संभावना है, जबकि टॉप-एंड iPhone 17 Pro Max 256GB स्टोरेज विकल्प 1,44,990 में उपलब्ध हो सकता है।
READ MORE: इन 3 नए फीचर्स के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रहा iPhone 17 Pro
Apple हमेशा की तरह इस इवेंट में अपने डिजाइन और तकनीक के नए आयाम दिखाने की तैयारी में है। iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के साथ ही कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और रोमांचक अनुभव पेश करने जा रही है जो स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए बड़ी उत्सुकता का कारण बनेगा।