इस खास तोहफे में एक गोल Corning ग्लास है जो 24 कैरेट सोने के स्टैंड पर रखा गया है। ग्लास के बीच में Apple का लोगो बना हुआ है और उसके ऊपर ट्रंप का नाम लिखा हुआ है।
Tim Cook vs Donald Trump: Apple के CEO टिम कुक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बेहद खास और कीमती गिफ्ट दिया है। यह गिफ्ट सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बल्कि अमेरिका में Apple की मैन्युफैक्चरिंग प्लानिंग का समर्थन दिखाने के लिए दिया गया है।
टिम कुक ने क्या दिया गिफ्ट
इस खास तोहफे में एक गोल Corning ग्लास है जो 24 कैरेट सोने के स्टैंड पर रखा गया है। ग्लास के बीच में Apple का लोगो बना हुआ है और उसके ऊपर ट्रंप का नाम लिखा हुआ है। इसके अलावा नीचे टिम कुक के सिग्नेचर और Made in USA 2025 लिखा हुआ है। इस गिफ्ट को Apple American Manufacturing Program नाम दिया गया है।
कब दिया गया गिफ्ट
यह गिफ्ट उस समय दिया गया जब टिम कुक और ट्रंप के बीच Apple की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में कैसे बढ़ाई जाए को लेकर व्हाइट हाउस में बातचीत चल रही थी। बता दें कि Apple ने पहले चीन में प्रोडक्शन के टैरिफ से बचने के लिए भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी लेकिन ट्रंप ने इस पर आपत्ति जताई और भारत से आने वाले प्रोडक्ट्स पर भारी टैक्स लगा दिया। ट्रंप का कहना है कि iPhone अमेरिका में ही बनना चाहिए।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/apple-launched-ios-26-beta-4-changes-from-design-to-ai/
https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/meta-hires-top-apple-engineers/
इस गिफ्ट को लेकर क्या सोच रहें लोग?
इस गिफ्ट को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग इसे एक सम्मानजनक कदम मान रहे हैं तो कई लोग इसे सिर्फ चापलूसी बता रहे हैं। एक पोल के मुताबिक करीब 63% लोगों ने इसे दिखावा बताया है।