AI startup India: AI स्टार्टअप Anthropic ने इरीना घोष को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। यह कदम कंपनी के लिए भारत में पहला ऑफिस खोलने और स्थानीय स्तर पर AI प्लेटफॉर्म को मजबूत करने की तैयारी का हिस्सा है। भारत अब बड़े AI प्लेटफॉर्म्स के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार और परीक्षण स्थल बन चुका है।
इरीना घोष अब Anthropic की भारत MD, स्थानीय AI जरूरतों के अनुसार कंपनी का संचालन और विस्तार करेंगी, भारत में पहला ऑफिस खोलने की तैयारी शुरू।
कौन है इरीना घोष?
Anthropic का मुख्यालय अमेरिका में है। कंपनी का AI प्लेटफॉर्म Claude.ai भारत में दूसरे सबसे बड़े यूजर बेस के साथ लोकप्रिय है। इरीना घोष के पास करीब 30 साल का अनुभव है। उन्होंने टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस को बड़े पैमाने पर बढ़ाने का काम किया है और अब उनकी जिम्मेदारी है कि वह भारत में Anthropic की रणनीति को स्थानीय जरूरतों और बाजार की समझ के अनुसार लागू करें।
READ MORE: Microsoft ने छंटनी की अफवाह को बताया ‘झूठा’
कहां-कहां काम कर चुकी हैं इरीना घोष
इरीना घोष इससे पहले Microsoft India में MD थीं। वहां उन्होंने बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग और सरकारी सेक्टर में एंटरप्राइज AI को अपनाने का नेतृत्व किया।
READ MORE: Microsoft के AI चीफ ने बताया AI दिग्गजों की टॉप लिस्ट
Anthropic की योजना भारत में AI तकनीक को स्थानीय जरूरतों के अनुसार लागू करना और अपने पहले ऑफिस के जरिए तेजी से विस्तार करना है। इरीना घोष के नेतृत्व से कंपनी भारत में बेहतर संचालन और प्रभावी विस्तार कर सकेगी।
