Google ने कहा है कि Android डिवाइस पर Google Play Store के अलावा कहीं से भी ऐप डाउनलोड करने से मैलवेयर इंस्टॉल होने की संभावना 50 गुना बढ़ जाती है।
Android Users Beware: अगर आप Android फोन का यूज करते हैं, तो हमेशा Google Play Store जैसे भरोसेमंद सोर्स से ही ऐप्स डाउनलोड करें क्योंकि थर्ड-पार्टी सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। Google ने बताया है कि अगर कोई यूजर Play Store की बजाय किसी दूसरी वेबसाइट या थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करता है, तो उसमें मालवेयर होने की संभावना 50 गुना ज्यादा हो जाती है। मालवेयर आपके फोन से डेटा चोरी कर सकता है और आपको फाइनेंशियली खतरा पहुंचा सकता है।
Google की सुरक्षा पॉलिसी
Google ने अपनी मजबूत प्राइवेसी पॉलिसी और थ्रेट डिटेक्शन सिस्टम के जरिए अब तक करीब 23 लाख संदिग्ध ऐप्स को Play Store पर आने से रोक दिया है। हालांकि, अगर कभी कोई मालवेयर ऐप Play Store में आ जाती है, तो Google इसे जल्दी डिटेक्ट कर डिलीट कर देता है। इसलिए, अपने फोन की सुरक्षा के लिए हमेशा Google Play Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें और थर्ड-पार्टी ऐप्स से बचें।
Google ने हटाईं 300 से ज्यादा खतरनाक ऐप्स
Google ने हाल ही में 300 से ज्यादा ऐप्स को Play Store से हटा दिया है। ये ऐप्स Android 13 के सिक्योरिटी फीचर्स को बायपास कर रही थीं और यूजर्स का डेटा चुराने में लगी हुई थीं। ये खतरनाक ऐप्स अब तक 6 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड की जा चुकी थीं। ये ऐप्स एड्स दिखाकर लोगों को पर्सनल जानकारी शेयर करने के लिए उकसाती थीं। इतना ही नहीं, ये ऐप्स फिशिंग अटैक के जरिए यूजर्स के क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराने की भी कोशिश कर रही थीं।
Google ने उठाए कड़े कदम
Google ने कहा है कि वो मालवेयर वाली ऐप्स को Play Store पर आने से रोकने के लिए और भी कड़े कदम उठाएगी। अब हैकर्स के लिए फर्जी ऐप्स के जरिए यूजर्स को धोखा देना पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा, Google Play Protect के लाइव थ्रेट डिटेक्शन फीचर को भी अपग्रेड किया जा रहा है। इससे फर्जी ऐप्स को जल्दी से पहचानकर Play Store से हटाया जा सकेगा। इसलिए, हमेशा Google Play Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें और अनजान ऐप्स से सावधान रहें।