अब फोन देना होगा बेफिक्र! Android 17 में लाया नया ऐप का डेटा नहीं होगा लीक!

6 mins read
78 views
अब फोन देना होगा बेफिक्र! Android 17 में लाया नया ऐप का डेटा नहीं होगा लीक
January 9, 2026

Android 17 native app lock: Android 17 को लेकर सामने आ रही नई जानकारियां से यह तो बिल्कुल साफ हो गया है कि Google अब यूजर प्राइवेसी को पहले से ज्यादा गंभीरता से ले रहा है। Canary बिल्ड से जुड़े ताजा लीक बताते हैं कि कंपनी लॉक किए गए ऐप्स की नोटिफिकेशन को लेकर नया तरीका अपनाने की तैयारी में है। तो आइए जानते हैं इस नए ऐप की खासियत।

अब फोन किसी को देना होगा आसान, Android 17 में नया ऐप का नोटिफिकेशन नहीं बताएंगी पूरी जानकारी, प्राइवेसी रहेगी पूरी तरह सुरक्षित।

फोन पर अलर्ट दिखेगा, लेकिन जानकारी नहीं

रिपोर्ट्स की माने तो Android 17 में अगर कोई ऐप नेटिव ऐप लॉक से सुरक्षित है, तो उसकी नोटिफिकेशन फोन पर दिखाई देगी। लेकिन उसमें मौजूद असली जानकारी छिपी रहेगी। यानी यूजर को यह तो पता चलेगा कि कोई नोटिफिकेशन आई है, लेकिन मैसेज या डेटा तभी दिखेगा। जब ऐप अनलॉक किया जाएगा।

ऐप का नाम दिखेगा या नहीं पर संशय

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि नोटिफिकेशन में लॉक किए गए ऐप का नाम दिखेगा या पूरी तरह छुपा रहेगा। कई स्मार्टफोन कंपनियां ऐप का नाम दिखाने का विकल्प देती हैं। इसलिए माना जा रहा है कि Google भी यूजर्स को ऐसा कंट्रोल दे सकता है।

READ MORE-  PayPal और Microsoft लेकर आए Copilot Checkout

थर्ड-पार्टी ऐप्स पर निर्भरता होगी खत्म

अगर यह संभव हो पाता है तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अहम हो सकता है। यह Android 17 के नेटिव App Lock API से जुड़ा हुआ है। इसका मतलब है कि Google अब अलग-अलग थर्ड-पार्टी ऐप लॉक टूल्स या कस्टम लॉन्चर की जरूरत खत्म करना चाहता है। एक स्टैंडर्ड, सिस्टम-लेवल ऐप लॉक फीचर देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी का भरोसा

नया नेटिव ऐप लॉक फीचर Android सिस्टम में गहराई से जुड़ा होगा। यूजर्स ऐप्स को अपने हिसाब से लॉक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें खोलने के लिए फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक जैसी बायोमेट्रिक सिक्योरिटी का इस्तेमाल करना होगा। इससे सभी Android डिवाइस पर एक जैसा प्राइवेसी एक्सपीरियंस मिलेगा।

READ MORE-  ECC छोड़कर पूर्व Zcash टीम ने पेश किया CashZ वॉलेट

किसके लिए और क्यों है जरूरी

यह बैंकिंग ऐप्स, पर्सनल चैट्स या ऑफिस से जुड़ी जानकारी रखने वाले ऐप्स के लिए यह फीचर काफी काम का साबित हो सकता है। खासकर उन यूजर्स के लिए, जो कभी-कभी अपना फोन दूसरों को दे देते हैं और निजी डेटा लीक होने का डर बना रहता है।

अभी इंतजार करना होगा

हालांकि यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। Google ने Android 17 के इस नेटिव ऐप लॉक सिस्टम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है Android 17 के लॉन्च के साथ Pixel और स्टॉक Android डिवाइसों में यह सुविधा देखने को मिल सकती है।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple ने जारी किया Tim Cook का 2025 वेतन
Previous Story

Apple ने जारी किया Tim Cook का 2025 वेतन

कोलंबिया में 2026 से क्रिप्टो रिपोर्टिंग नियम लागू
Next Story

कोलंबिया में 2026 से क्रिप्टो रिपोर्टिंग नियम लागू

Latest from Latest news

Nvidia ने छीना Apple का ताज!

Nvidia TSMC biggest customer:  Artificial Intelligence ने टेक दुनिया सत्ता पलट दी है। जिस Apple को पिछले एक दशक से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की रीढ़
Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss