Amazon Pay ने शुरू किया पेमेंट करने का नया तरीका

8 mins read
1 views
Amazon Pay ने शुरू किया पेमेंट करने का नया तरीका
December 17, 2025

Amazon Pay UPI Biometric: Amazon Pay ने भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और आसान बनाने की दिशा में एक नया कदम उठाया है। कंपनी ने UPI बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब यूजर्स फिंगरप्रिंट या फेस स्कैन से सीधे पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए हर बार UPI PIN डालने की जरूरत नहीं होगी।

भारत में UPI पेमेंट अब रोजमर्रा की आदत बन चुका है। छोटी दुकानों से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक, हर जगह QR कोड स्कैन कर भुगतान किया जा रहा है। Amazon Pay का मानना है कि अगर पेमेंट की प्रक्रिया से एक स्टेप कम किया जाए, तो छोटे और बार-बार होने वाले ट्रांजैक्शन और भी तेज हो सकते हैं।

डिजिटल पेमेंट हुआ और आसान, Amazon Pay का नया UPI बायोमेट्रिक फीचर छोटे ट्रांजैक्शन को तेज बनाता है, 5,000 तक के भुगतान अब फेस या फिंगरप्रिंट से सुरक्षित तरीके से पूरे होंगे।

Amazon Pay का नया UPI बायोमेट्रिक फीचर

Amazon Pay ने बताया कि वह भारत में UPI के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन शुरू करने वाले शुरुआती पेमेंट प्लेटफॉर्म्स में शामिल है। इस फीचर के जरिए यूजर अपने मोबाइल के फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से पेमेंट को अप्रूव कर सकते हैं।

यह सुविधा Amazon Pay पर मौजूद लगभग सभी अहम UPI फीचर्स में काम करेगी। इसमें दोस्त को पैसे भेजना, दुकान पर QR स्कैन करके पेमेंट करना, मर्चेंट ट्रांजैक्शन और बैलेंस चेक करना शामिल है। 5,000 तक के पेमेंट के लिए अब UPI PIN डालना जरूरी नहीं होगा।

बायोमेट्रिक से पेमेंट कैसे होगा

यह पूरा सिस्टम यूजर के मोबाइल डिवाइस से जुड़ा होता है। यानी पेमेंट की मंजूरी फोन पर ही बायोमेट्रिक के जरिए होती है और यह किसी और के साथ शेयर नहीं की जा सकती। Amazon Pay के मुताबिक, शुरुआती इस्तेमाल में यूजर्स ने इस फीचर को काफी पसंद किया है। कंपनी का कहना है कि 90 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहकों ने ऐसे UPI ट्रांजैक्शन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को चुना, जहां यह विकल्प दिया गया था। यूजर्स के लिए यह तरीका नया नहीं है क्योंकि आज ज्यादातर लोग अपने फोन और ऐप्स को फिंगरप्रिंट या फेस स्कैन से ही अनलॉक करते हैं। अब वही प्रक्रिया पेमेंट के समय भी काम आएगी।

READ MORE: Paytm ने इन 12 देशों के शुरू की ग्लोबल UPI सुविधा

कंपनी क्या कहती है

Amazon India में Payments डायरेक्टर गिरीश कृष्णन ने कहा कि कंपनी का फोकस हमेशा डिजिटल पेमेंट को आसान, तेज और सुरक्षित बनाने पर रहा है। उनके मुताबिक, UPI बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से रोजमर्रा के पेमेंट लगभग दोगुने तेज हो सकते हैं। इसके अलावा यह फीचर यूजर की पहचान को उसके डिवाइस और फिजिकल मौजूदगी से जोड़ता है, जिससे सुरक्षा भी बढ़ती है।

आम UPI यूजर्स के लिए क्यों फायदेमंद

UPI PIN डालना मुश्किल नहीं है, लेकिन कई बार जल्दी में यह प्रक्रिया धीमी लगती है। जैसे भीड़ वाली दुकान पर छोटा बिल देना हो या कैब का किराया तुरंत चुकाना हो। ऐसे में एक स्टेप कम होना बड़ा फर्क डाल सकता है।

इस फीचर के मुख्य फायदे हैं

  • एक हाथ से तेजी से पेमेंट
  • 5,000 तक PIN याद रखने या टाइप करने की जरूरत नहीं
  • बायोमेट्रिक से जुड़ी अतिरिक्त सुरक्षा
  • रोजमर्रा के UPI पेमेंट में आसान इस्तेमाल

READ MORE: अब मोबाइल या वॉलेट रखने का झंझट खत्म,… चश्मा से होगा UPI पेमेंट!..

अभी किन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Amazon Pay ने बताया कि फिलहाल यह बायोमेट्रिक UPI फीचर Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अन्य प्लेटफॉर्म पर इसे कब शुरू किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Hyper Foundation का बड़ा कदम, HYPE टोकन्स को बर्न करने का प्रस्ताव
Previous Story

Hyper Foundation का बड़ा कदम, HYPE टोकन्स को बर्न करने का प्रस्ताव

Latest from Digital Payment

Don't Miss