भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के तहत नई पीढ़ी की ट्रेन नियंत्रण और सिग्नलिंग प्रणाली विकसित करने वाली कंपनी 14 जनवरी को सूचीबद्ध हो सकती है।
Stock Market : 2025 का दूसरा सप्ताह IPO के लिहाज से काफी बिजी रहने वाला है, क्योंकि मेनबोर्ड और SME के सात पब्लिक इश्यू शेयर बाजार में खुलेंगे और छह कंपनियां वहां लिस्टिंग होंगी।
देखें कब खुलेगा IPO
- स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का IPO 6 जनवरी से 8 जनवरी तक खुलेगा। इस IPO का इश्यू साइज 410.05 करोड़ रुपये होगा। इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये तक होगा।
- फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग उपकरण बनाने वाली यह कंपनी 3 जनवरी को एंकर बुक के जरिए 123.02 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इस IPO की लिस्टिंग 13 जनवरी को हो सकती है।
- क्वाड्रंट फ्यूचर टेक का IPO जेनेरल इन्वेस्टर के लिए 7 से 9 जनवरी तक खुलेगा। इस कंपनी का इश्यू साइज 290 करोड़ रुपये होगा। इसका प्राइस बैंड 275 रुपये से 290 रुपये के बीच होगा।
- भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के तहत नई पीढ़ी के ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करने वाली कंपनी 14 जनवरी को लिस्ट हो सकती है। कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट का IPO 7 जनवरी से 9 जनवरी तक खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 99 रुपये से 100 रुपये तक होगा। इस इश्यू का साइज 1,578 करोड़ रुपये होगा। इसकी लिस्टिंग 14 जनवरी को होगी।
चार SME IPO भी खुलेंगे
4 SME IPO भी खुल रहे हैं। इनमें बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO साइज 85.21 करोड़ रुपये , डेल्टा ऑटोकॉर्प का 54.60 करोड़ रुपये, इंडोबेल इंसुलेशन 10.14 करोड़ रुपये , अवाक्स अपैरल्स का 1.92 करोड़ और ऑर्नामेंट्स का IPO साइज 1.92 करोड़ रुपये होगा। ये सभी IPO जेनरल इन्वेस्टर के लिए 6 जनवरी से खुल रहे हैं।
अगले हफ्ते एक मेनबोर्ड और पांच SME कंपनियां भी एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगी। इंडो फार्म इक्विपमेंट मेनबोर्ड सेगमेंट में लिस्ट होने वाली यह एकमात्र कंपनी होगी, जिसकी लिस्टिंग 7 जनवरी को होगी। इस IPO का साइज 260 करोड़ रुपये था और इसे 229.68 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
इस हफ्ते SME कंपनियों में टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज ट्रेडिंग लिमिटेड, डेविन संस रिटेल लिमिटेड, परमेश्वर मेटल लिमिटेड और फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम्स लिमिटेड के पब्लिक इश्यू की लिस्टिंग भी होगी।