Meta ने लॉन्च किया 24/7 सपोर्ट हब, FB-Instagram यूजर्स को मिली सुविधा

7 mins read
4 views
December 5, 2025

Meta Support: Meta अब Facebook और Instagram पर यूजर सपोर्ट को पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी का कहना है कि आज करोड़ों लोग इन प्लेटफॉर्म्स पर अपनी निजी यादें, बातचीत और रोजमर्रा की कनेक्टिविटी के लिए निर्भर हैं, इसलिए भरोसेमंद सपोर्ट देना उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। Meta ने यह भी स्वीकार किया कि पहले सपोर्ट अनुभव उतना बेहतर नहीं था, लेकिन अब AI की मदद से इसे नई दिशा दी जा रही है।

Meta ने Facebook और Instagram पर यूजर सपोर्ट को आसान बनाने के लिए AI आधारित टूल, नया सपोर्ट हब और तेज रिकवरी प्रोसेस शुरू किया है। नए कदम प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा और भरोसा बढ़ाने में मदद करेंगे।

हैकिंग मामलों में 30% से ज्यादा कमी

Meta के अनुसार, पिछले एक साल में सुरक्षा में बड़ा सुधार देखने को मिला है। Facebook और Instagram पर नए अकाउंट हैक होने के मामलों में 30% से ज्यादा गिरावट आई है। जिन अकाउंट्स को हैक कर लिया जाता था, उनकी रिकवरी भी अब पहले से ज्यादा तेज हो गई है। खासकर अमेरिका और कनाडा में रिकवरी सफलता दर 30% से अधिक बढ़ी है।

24/7 सपोर्ट के लिए नया सेंट्रल हब

Meta ने Facebook और Instagram दोनों के लिए एक सिंगल सपोर्ट सेंटर शुरू किया है। अब यूजर किसी भी समस्या को एक ही जगह से रिपोर्ट कर सकते हैं और AI-आधारित सर्च के जरिए तुरंत समाधान पा सकते हैं। यह नया सपोर्ट हब iOS और Android पर धीरे-धीरे पूरी दुनिया में रोलआउट किया जा रहा है। इसके अलावा, Meta एक AI-पावर्ड असिस्टेंट को भी टेस्ट कर रहा है, जो यूजर्स को अकाउंट रिकवरी, प्रोफाइल सेटिंग्स और मैनेजमेंट में तुरंत मदद करेगा। शुरुआत इस फीचर की Facebook से की गई है।

READ MORE: Meta कर रहा 600 AI कर्मचारियों की छंटनी, जानें इसकी वजह?

AI टूल्स से और मजबूत हुई सुरक्षा

Meta अब AI का इस्तेमाल करके फिशिंग, संदिग्ध लॉगिन और हैकिंग जैसे खतरों को तुरंत पहचान सकता है। ये सिस्टम रियल-टाइम में यूजर की एक्टिविटी को ट्रैक करते हैं और किसी भी असामान्य व्यवहार को तुरंत रोक देते हैं। कंपनी ने बताया कि अब गलत तरीके से अकाउंट डिसेबल होने के मामले भी कम हुए हैं और अकाउंट रिकवरी पहले से ज्यादा तेज हो गई है।

Facebook और Instagram दोनों में रिकवरी प्रोसेस को दोबारा डिजाइन किया गया है।

  • संदिग्ध गतिविधि की तुरंत चेतावनी मिलती है
  • रिकवरी विकल्प अपने आप दिखाई देते हैं
  • सिस्टम आपके भरोसेमंद डिवाइस को बेहतर पहचानते हैं
  • जरूरत पड़ने पर पहचान के लिए सेल्फी वीडियो भी देना पड़ सकता है

READ MORE: Meta कर्मचारी AI चैटबॉट से लिख रहे Performance Review

यूजर्स के लिए जरूरी कदम

मेटा ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे समय-समय पर सिक्योरिटी चेकअप जरूर करें। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, Face ID, PIN, या फिंगरप्रिंट लॉगिन का इस्तेमाल करें ताकि अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहे। कंपनी ने यह भी कहा कि 2026 में और नए सुरक्षा टूल और फीचर्स पेश किए जाएंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Pixel 9 में आया कमाल का फीचर, जो बदल देगा रिकार्डिंग का स्टाइल, जानें यहां

Next Story

Aster ने 78 मिलियन ASTER टोकन जलाए, मार्केट में बढ़ी चर्चा

Latest from Social Media

Don't Miss