Instagram Update: अगर आप Instagram पर हर दिन घंटों स्क्रॉल करते हैं और स्टोरीज आपका सबसे पसंदीदा फीचर है, तो यह नया अपडेट आपके Social Media के अनुभव को पूरी तरह बदल सकता है। इंस्टाग्राम ने ऐसा फीचर लॉन्च किया है। जिसे अब किसी भी पब्लिक अकाउंट की स्टोरी को आप बिना टैग हुए भी अपनी स्टोरी में शेयर कर सकेंगे। मतलब अब ट्रेंडिंग, फनी, इमोशनल या इंफॉर्मेटिव स्टोरी देखते ही आप एक सेकंड में उसे अपनी ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं।
Instagram का नया फीचर कैसे आपकी स्टोरी एक्सपीरियंस को और ज्यादा आसान और रोमांचक बनाने वाला है…जानिए यहां
इस तरह करें नए फीचर का इस्तेमाल
New Story Feature के तहत इंस्टाग्राम अब किसी भी पब्लिक अकाउंट की स्टोरी को सिर्फ एक टैप में अपनी स्टोरी पर रीशेयर करने की सुविधा देता है। इसमें आपको टैग किया जाना जरूरी नहीं है। यानी अगर कोई ट्रेंडिंग या आपके मुताबिक जरूरी स्टोरी पोस्ट करता है, तो आप उसे तुरंत अपनी स्टोरी में जोड़ सकते हैं। इससे न सिर्फ कंटेंट की रीच बढ़ती है, बल्कि हर स्टोरी के साथ उसका ओरिजिनल क्रिएटर भी क्रेडिट पाता है, क्योंकि रीशेयर की गई स्टोरी में उसका यूजरनेम साफ दिखाई देगा। क्रिएटर्स अक्सर शिकायत करते थे कि बढ़िया कंटेंट होने के बावजूद उनकी स्टोरीज वायरल नहीं हो पातीं, क्योंकि रीशेयर की प्रक्रिया जटिल थी। अब, एक आसान Add to Story बटन के साथ यह बाधा खत्म हो गई है।
READ MORE– Paradigm ने Crown में लगाया 13.5M डॉलर का निवेश
यूजर्स के प्राइवेसी का भी रखा गया है ख्याल
हालांकि, इंस्टाग्राम ने उन यूजर्स का भी ध्यान रखा है जो अपनी स्टोरीज पर नियंत्रण बनाए रखना पसंद करते हैं। वे पब्लिक अकाउंट होने के बावजूद अब आप Privacy Settings में जाकर अपनी स्टोरी को रीशेयर होने से रोक सकते हैं। Allow Sharing to Story ऑप्शन को बंद करते ही आपकी स्टोरी केवल देखी जा सकेगी। लेकिन कोई उसे अपनी स्टोरी में जोड़ नहीं पाएगा। यानी हर यूजर को अपनी कंटेंट पॉलिसी तय करने की पूरी आजादी मिलती है।
READ MORE– क्रिप्टो रेगुलेशन पर निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान
कंटेंट क्रिएटर्स के फायदेमंद
इस प्रकार देखें तो यह फीचर इंस्टाग्राम पर कंटेंट डिस्कवरी और कम्युनिटी कनेक्शन के बढियां प्रयास है। क्रिएटर्स अधिक से अधिक ऑडियंस तक पहुंचने बना सकते हैं। Instagram इस अपडेट के साथ फिर साबित करता है कि वह यूजर एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बनाने के लिए तैयार है।
