TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का Facebook हुआ हैक, META को दी चेतावनी

2 mins read
55 views
Facebook
February 13, 2025

सांसद अभिषेक बनर्जी का Facebook पेज हैक हो गया है, जिसको लेकर उन्होंने अपने वकील संजय बसु के माध्यम से META को एक आधिकारिक पत्र लिखा है।

TMC MP Abhishek Banerjee : TMC सांसद अभिषेक बनर्जी इन दिनों चर्चा में चल रहे हैं क्योंकि उनका फेसबुक पेज हैक हो गया है। उन्होंने दावा किया है कि किसी ने उनके Facebook पेज पर दी गई जानकारी के साथ छेड़छाड़ भी की है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।

सांसद ने META को लिखा ऑफिशयल लेटर

सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपने वकील संजय बसु के जरिए META को एक ऑफिशियल लैटर लिखा है। इस लेटर में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके आधिकारिक Facebook पेज को उनको बिना बताए अनधिकृत रूप से एक्सेस किया गया है और उनकी प्राइवेट इन्फॉर्मेशन बदल दी गई है।

सांसद ने दिया META को चेतावनी

इस मामले को लेकर सांसद अभिषेक बनर्जी ने तुरंत कार्रवाई करवाने की मांग की है। उन्होंने META को चेतावनी दी है कि अगर इस पर उन्होंने कोई उचित कदम नहीं उठाए तो वह कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। वहीं, इस मामले पर META की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI game
Previous Story

बना नया रिकॉर्ड: भारत का AI गेम होगा स्ट्रॉन्ग

DeepSeek
Next Story

अप्रैल से FREE हो रहा ये फेमस AI टूल

Latest from Facebook

Don't Miss