अब क्रिएटर्स के पास Facebook पर पैसे कमाने का एक और तरीका है। अब क्रिएटर्स के पास स्टोरी पोस्ट करके भी पैसे कमाने का ऑप्शन होगा।
Facebook Content Monetization: अगर आप Facebook पर स्टोरीज शेयर करना पसंद करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Facebook ने अब स्टोरीज के लिए मोनिटाइजेशन ऑप्शन लॉन्च किया है, जिससे क्रिएटर्स अपनी पब्लिक स्टोरीज पर मिलने वाले व्यूज से पैसे कमा सकेंगे। खास बात ये है कि इसके लिए क्रिएटर्स को किसी प्रकार का कोई नया कंटेंट बनाने की जरूरत नहीं होगी। आप पहले से ही मौजूद कंटेंट को स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
कैसे मिलेगी कमाई?
- Facebook के मुताबिक, आपकी स्टोरी की परफॉर्मेंस यानी व्यूज और एंगेजमेंट के आधार पर कमाई होगी।
- क्रिएटर्स को इसके लिए कोई न्यूनतम व्यूज की शर्त पूरी करने की जरूरत नहीं है।
- आप चाहें तो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की झलकियां भी स्टोरी पर डाल सकते हैं और एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।
कौन कर सकता है कमाई?
जिन क्रिएटर्स ने पहले से ही Facebook Content Monetization Program को जॉइन किया है, उन्हें अलग से कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। बस स्टोरी पोस्ट करें और कमाई शुरू हो जाएगी। वहीं, जो क्रिएटर्स अभी तक इस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं बने हैं, वे Facebook की मोनिटाइजेशन वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और रजिस्टर कर सकते हैं।
TikTok यूजर्स को खींचने की नई चाल, Facebook का बड़ा दांव!
Facebook ने स्टोरीज से कमाई करने का जो नया ऑप्शन लॉन्च किया है, उसका मकसद सिर्फ क्रिएटर्स को खुश करना नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक और बड़ा कारण है TikTok यूजर्स को अपनी ओर खींचना। दरअसल, अमेरिका में TikTok पर अनिश्चितता का माहौल है। जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने TikTok पर बैन लगाने का फैसला किया था, जिसमें कंपनी को 75 दिनों की मोहलत दी गई थी। यह डेडलाइन अगले महीने खत्म हो रही है, लेकिन अब तक TikTok की बिक्री को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया है।
अमेरिका में TikTok के करीब 17 करोड़ यूजर्स हैं, जिनमें से कई यूजर्स अब नई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तलाश में हैं। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए Facebook ने स्टोरीज मोनेटाइजेशन का नया ऑफर पेश किया है। इससे क्रिएटर्स के पास एक अतिरिक्त कमाई का जरिया होगा, और शायद TikTok के यूजर्स भी Facebook की तरफ आकर्षित होंगे।