ड्रोन और कुत्ते के बीच भीषण लड़ाई देखने को मिली है, जिसका वीडियो चीन का बताया जा रहा है। चीन लगातार ऐसी कई नई तकनीकी चीजों का विकास कर रहा है।
Dog And Drone Fight: टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन नए-नए इनोवेशन देखने को मिल रहे हैं। अब रोबोट और AI हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक खास तरह का रोबोटिक डॉगी ड्रोन से लड़ता नजर आ रहा है।
ड्रोन को गिराने में जुटा रोबोटिक डॉगी
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाई-टेक रोबोटिक डॉगी अपने सामने उड़ रहे ड्रोन पर हमला कर रहा है। वह बार-बार अपने पैरों से वार करता है, जिससे ड्रोन गिराने की कोशिश की जा रही है। यह वीडियो 2025 के जनवरी महीने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया था।
एडवांस टेक्नोलॉजी से बना यह रोबोट
वीडियो में दिख रहा रोबोटिक डॉगी खास तरह की एडवांस टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। इसकी खासियत यह है कि यह ड्रोन की तेज़ी से बदलती लोकेशन को भी ट्रैक कर रहा है और बिना निशाना चूके वार कर रहा है। इस तरह के इनोवेशन से साफ है कि टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में रोबोट्स और एआई हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाएंगे।
लोगों के आ रहे मजेदार रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ड्रोन बनाम रोबोटिक डॉगी के इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रोबोटिक डॉगी हांग्जो बेस्ड कंपनी Unitree Robotics का Go सीरीज मॉडल हो सकता है, जबकि ड्रोन DJI T-सीरीज का एग्रीकल्चर मॉडल बताया जा रहा है।
इस रोबोटिक फाइट को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस लड़ाई में जीत डॉगी की हुई है। वहीं, दूसरे ने चिंता जताते हुए कहा कि हम किस दिशा में जा रहे हैं? पहले मनोरंजन के लिए ड्रोन बनाए, फिर डिलीवरी के लिए और अब ऐसे ड्रोन आ गए हैं, जो हथियार तक ले जा सकते हैं। कुछ लोगों ने इसे टेक्नोलॉजी का कमाल बताया, तो कुछ ने भविष्य को लेकर चिंता जताई। जो भी हो, यह वीडियो दुनियाभर में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर चौंक रहे हैं।