AI Robot : ‘Aria’ गर्लफ्रेंड समझेगी आपकी सारी फीलिंग्स, देखें Video

5 mins read
204 views
Realbotix
January 16, 2025

Realbotix के CEO एंड्रयू किगुएल ने कहा कि उनकी कंपनी का लक्ष्य ऐसे रोबोट बनाना है, जिन्हें इंसानों से अलग पहचानना मुश्किल हो।

AI Robot: दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद रोबोट पूरी तरह से बदल गए हैं। अब AI रोबोट इंसानों से कम नहीं हैं। ये AI रोबोट आपकी भावनाओं को आसानी से समझ सकते हैं और आपकी भावनाओं की कद्र भी कर सकते हैं। हाल ही में लास वेगास में आयोजित CES 2025 में अमेरिकी टेक कंपनी Realbotix ने अत्याधुनिक AI रोबोट ‘Aria’ को पेश किया है, जो लगभग इंसानों जैसे हाव-भाव दिखाने में कैपेबल है। इस रोबोट को एक साथी के तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसे करीब 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है।

क्या है एआई रोबोट की खासियत

Realbotix के CEO एंड्रयू किगुएल ने कहा है कि उनकी कंपनी का लक्ष्य ऐसे रोबोट को बनाना है जिन्हें इंसानों से अलग पहचानना मुश्किल हो। यह रोबोट समाज में बढ़ती ‘पुरुषों के अकेलेपन की समस्या’ का समाधान भी पेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम इसे ऐसे स्तर पर ले जा रहे हैं, जहां अभी तक कोई नहीं पहुंचा है। यह रोबोट एक रोमांटिक पार्टनर की तरह हो सकता है, यह याद रखता है कि आप कौन हैं, यह एक बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड की तरह व्यवहार कर सकता है। अगर आपने Her फिल्म देखी है, तो हम भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं।

फेशियल एक्सप्रेशन्स पर जोर

एंड्रयू किगुएल ने कहा कि रोबोट के विकास में चलना और चेहरे के भाव विकसित करना दो बड़ी चुनौतियां थी। उनकी कंपनी ने मुख्य रूप से चेहरे के भावों पर ध्यान फोकस किया है। उन्होंने कहा कि हमने Tesla जैसी बड़ी कंपनियों को चलने जैसी टेक्नोलॉजी पर काम करने दिया है, लेकिन दूसरी बड़ी चुनौती चेहरे के भाव हैं। हम ऐसा रोबोट बनाना चाहते हैं, जो इमोशंस को प्रदर्शित कर सके और आपको दिखा सके कि वह क्या महसूस कर रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहें ऐसे कमेंट

‘Aria’ के चेहरे के एक्सप्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Aria ने लोगों को काफी हैरान किया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगा कि यह असली है और यह इंसान जैसा दिखता है, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि कौन सा इंसान है। वहीं, दूसरे ने कहा कि इसे डरावना कहना कम होगा। तीसरे ने कहा कियह मेरे लिए अजीब है कि लोग इन रोबोट के आस-पास कैसे सहज महसूस कर रहे हैं। यह डरावना है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Internet Shutdown
Previous Story

Internet Shutdown: कल पूरी दुनिया में बंद हो रहा है इंटरनेट! देखें Video

Elon Musk
Next Story

Elon Musk का फैसला, X पर अब ऐसे अकाउंट की होगी लेबलिंग

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss