अमेरिका सरकार ने TikTok को लेकर Google और Apple को दी ये ‘डेडलाइन’

6 mins read
102 views
America News
December 16, 2024

TikTok यूजर्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल, अमेरिका सरकार ने Google और Apple को अपने ऐप स्टोर से इसे हटाने का आदेश दिया है।

TikTok News: अमेरिका सरकार चीनी कंपनी TikTok को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानती है, जिसपर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। TikTok अमेरिका यूजर्स के बीच काफी फेमस है। ऐले में लोगों को अपना डेटा चोरी होने का डर सता रहा है। हाल ही में अमेरिका की एक अदालत ने TikTok की पैरेंट कंपनी को अमेरिका छोड़ने या बैन होने का आदेश दिया है। इस बीच खबर है कि Apple और Google पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। दरअसल, Apple और Google को 19 जनवरी 2025 तक अपने ऐप स्टोर से  TikTok को हटाने का दबाव है।

TikTok को अमेरिका में बैन करने की चेतावनी

अमेरिकी संसद की एक समिति के प्रमुख सदस्यों ने शुक्रवार को ByteDance और उसके CEO को चेतावनी देते हुए कहा है कि TikTok अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा है और इसे बेच दिया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो TikTok को अमेरिका में बैन किया जा सकता है।

अमेरिका सरकार को ByteDance और TikTok पर शक है कि चीनी सरकार इस पर अपना प्रभाव डाल सकती है। इस मामले में लोगों का कहना है कि चीनी सरकार TikTok के जरिए सभी यूजर्स की प्राइवेट इन्फॉर्मेशन हासिल करना चाहती है या फिर उनके वीडियो में फेरबदल कर के लोगों को गलत जानकारी दे सकती है।

19 जनवरी तक ऐप स्टोर से हटाएं TikTok

इस मामले में Alphabet और Apple उलझी हुई हैं क्योंकि अमेरिका की सरकार ने दोनों कंपनियों को आदेश दिया है कि अगर ByteDance अपना अमेरिकी कारोबार नहीं बेचती है तो वह 19 जनवरी 2025 तक अपने ऐप स्टोर से TikTok को हटा दें। हालांकि, Apple और Google ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह अमेरिका और चीनी टेक कंपनियों के बीच चल रहे विवाद में एक बड़ा मोड़ होगा।

TikTok को हो सकता है बड़ा नुकसान

TikTok और ByteDance ने कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। कंपनी चाहती है कि कोर्ट कंपनी को तोड़ने के आदेश को तब तक रोके जब तक कोर्ट इस मामले पर पुनर्विचार न कर ले। वहीं, TikTok ने कहा है कि इस कानून से उनका अमेरिकी कारोबार खत्म हो जाएगा।

बता दें कि इस पूरी समस्या की जड़ यह है कि TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance चीन में है और चीनी कानूनों का पालन करती है। ऐसे में लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है।

19 जनवरी तक अल्टीमेटम

अगर यह कानून 19 जनवरी से लागू हो जाता है तो TikTok को Apple के ऐप स्टोर और Google Play से हटा दिया जाएगा। हालांकि, न्याय विभाग ने साफ किया है कि इससे मौजूदा यूजर्स को ऐप का उपयोग करने से नहीं रोका जाएगा, लेकिन अगर TikTok को अपडेट और समर्थन नहीं मिलता है, तो अमेरिका में इसका यूज धीरे-धीरे बंद हो जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk
Previous Story

Elon Musk ने सुंदर पिचाई की बढ़ाई टेंशन, यूजर्स की होगी मौज

Indian Government
Next Story

चाइनीज IoT मॉड्यूल भारत में बैन! सरकार को जासूसी का था डर

Latest from Latest news

Don't Miss