Trump Card बना क्रिप्टो, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा भाव

5 mins read
171 views
November 6, 2024

डेटा से पता चला कि बिटकॉइन का शिखर 75,317.59 डॉलर था, जबकि शुरुआती कारोबार में डिजिटल मुद्रा 74,392.00 डॉलर पर स्थिर रही, जो 7 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है।

Bitcoin Record : बिटकॉइन बुधवार को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है, जो 75,000 डॉलर तक पहुंच गया है, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी चुनाव के नतीजों पर नजर रखी हुई है। कई बाजार प्रतिभागी इस दौड़ में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए संभावित लाभ पर अटकलें लगा रहे हैं, जो उन्हें लगता है कि क्रिप्टोकरेंसी के उदय का समर्थन कर सकता है। वहीं, उपराष्ट्रपति रहते हुए कमला हैरिस ने क्रिप्टो इंडस्ट्री को लेकर कड़ा रुख अपनाया था। बिटकॉइन ने साल 2024 में 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यह वैश्विक स्टॉक और सोने जैसी पारंपरिक संपत्तियों से काफी ज्यादा है।

यहां देखें पूरा डेटा

CoinMarketCap के डेटा से पता चला कि बिटकॉइन का शिखर 75,317.59 डॉलर था, जबकि शुरुआती कारोबार में डिजिटल मुद्रा 74,392.00 डॉलर पर स्थिर रही, जो 7 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाता है। दोपहर तक बिटकॉइन की कीमत 74,426.37 डॉलर पर पहुंच गई, जो 8.25 प्रतिशत की वृद्धि रही, जिसने मार्च में बनाए गए 73,797.68 डॉलर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए ट्रंप को माना जा रहा पॉजीटिव

इस साल का राष्ट्रपति चुनाव क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए काफी अहम है। कई लोग हैरिस की जीत को क्रिप्टो के लिए खतरा मान रहे हैं। वहीं, ट्रम्प को क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए सकारात्मक माना जा रहा है। इसके अलावा, दोनों उम्मीदवारों ने बढ़े हुए टैक्स में कटौती का वादा किया है, जिसने भी चिंता पैदा की है। ऐसे में सोने की तरह बिटकॉइन भी कई निवेशकों के लिए हेजिंग टूल बन गया है।

इथेरियम, डॉजकॉइन में भी देखी गई तेजी

बिटकॉइन के अलावा दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भी तेजी देखने को मिल रही है। आज एक समय पर इथेरियम की कीमत में 6.5% की तेजी आई। ट्रम्प समर्थक एलन मस्क द्वारा प्रचारित डॉजकॉइन, जिसे “मेमेकॉइन” के नाम से भी जाना जाता है, की कीमत में भी 18% की तेजी आई।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Amazon Prime देखने वालों की हुई बल्ल-बल्ले, AI देगा दोगुना मजा

Next Story

मार्केट में आ रहा ये शानदार फीचर, WhatsApp से सीधा मुकाबला

Latest from Latest news