VivoX200T: Vivo अपनी X सीरीज़ को लगातार मजबूत बनाने में जुटा है और इसी कड़ी में एक और काम नाम शामिल होने जा रहा है। Vivo जल्द ही नया Vivo X200T लॉन्च करनेवाला है। पिछले साल आई वीवो X200, X200 Pro, X200 Ultra, X200s और X200 FE और अब X200T इस सीरीज की तकनीकी पकड़ को और मजबूत करेगा। यह नया मॉडल कैमरा और बैटरी दोनों क्षेत्रों में धमाल मचाने को तैयार दिख रहा है। तो आइए जानते हैं कि इस अपकमिंग मॉडल के जबरदस्त फीचर्स के बारें में।
लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में आया Vivo X सीरीज का यह ट्रिपल कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन जानें इस खास बातें।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप बना हाइलाइट
Vivo X200T को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसके ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल को लेकर है। जहां अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियां मेगापिक्सल की दौड़ में लगी हैं। वहीं Vivo अपनी ऑप्टिकल क्षमता और सेंसर क्वालिटी पर फोकस करता दिख रहा है। उम्मीद है कि X200T में ब्रांड इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाएगा। Sony IMX921 का 50MP सेंसर, OIS सपोर्ट, वाइड-एंगल और पेरीस्कोप जैसे फीचर इसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कतार में खड़ा कर सकता हैं।
X200 FE ने दिखाया रास्ता
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सीरीज के Vivo X200 FE मॉडल की स्पेसिफिकेशंस पहले ही मार्केट में हलचल मचा चुकी हैं। 12GB – 256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रूपए है। वहीं, 16GB – 512GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रूपए निर्धारित किए गए हैं। इसकी कीमत समान हो सकते हैं। इसे तीन आकर्षक कलर में पेश किया जाएगा। 50MP IMX921 प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड, 50MP पेरिस्कोप फ्रंट में 50MP कैमरा शामिल किया गया है। 6,500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग। इन्हीं फीचर्स के आधार पर एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि Vivo X200T इन स्पेसिफिकेशंस को आगे बढ़ाकर और बेहतर कैमरा प्रोसेसिंग, बेहतर नाइट फोटोग्राफी और अधिक पावर एफिशिएंसी के साथ आएगा।
READ MORE- Swiggy बदल रहा भारत की ऑन-डिमांड डिलीवरी, देखें VIDEO
केवल ऑनलाइन बिक्री में उपलब्ध होने की संभावना
इससे पहले एक टिप्सटर की माने तो Vivo X200T को भारत में केवल ऑनलाइन बिक्री के जरिए उपलब्ध कराया जा सकता है। यह सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा है। भारत में पिछले जुलाई में लॉन्च किए गए Vivo X200 FE में 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर चलता है। इस बार कहीं इससे एक कदम आगे बढ़कर लॉन्च की जा सकती है। लेकिन इससे इतना तो तय है कि Vivo X200 FE और तगड़ा फीचर्स होगाष।
READ MORE- Facebook Reels के शौकीन को अब और आएगा मज़ा! फीचर्स देख कह उठेंगे वाह!
इस बार Vivo किस पर देगा फोकस?
तकनीकी विश्लेषकों का मानना है कि X200T को “ट्रैवल और स्ट्रीट फोटोग्राफी” यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा सकता है। लंबे समय तक बैटरी बैकअप, तेज चार्जिंग और पेरिस्कोप कैमरा इस दिशा में मजबूत संकेत देते हैं। इसके साथ ही Vivo अपने नए स्मार्टफोन में AI-आधारित फोटोग्राफी फीचर्स, बेहतर पोर्ट्रेट मोड और ऑप्टिमाइज्ड नाइट मोड जैसे अपग्रेड भी शामिल कर सकता है।
लॉन्च की तैयारी तेज
Vivo की X-सीरीज ने पिछले कुछ समय में कैमरा-प्रेमियों के बीच मजबूत भरोसा बनाया है। स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच Vivo X200T का आगमन ब्रांड के लिए एक नया माइलस्टोन साबित हो सकता है। लॉन्च डेट भले अभी घोषित नहीं हुई हो, लेकिन संकेत साफ हैं Vivo X200T जल्द ही मार्केट में धमाका करने वाला है।
