iPhone16 पर मिल रहा बेस्ट ऑफर, बाबू हो जाएगी खुश

4 mins read
877 views
iPhone16 feature
February 11, 2025

अगर आप अपने पार्टनर को iPhone16 गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आज सबसे अच्छा मौका है। Tata के croma पर iPhone 16 को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है।

iPhone 16  Offer: Valentine Week चल रहा है। ऐसे में कपल्स अपने पार्टनर को खुश करने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट्स देते हैं। वहीं, Valentine Week को लेकर कई कंपनियां बेहतरीन ऑफर देती हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां भी महंगे प्रोडक्ट्स को सस्ते दामों पर ऑफर करती हैं। Tata के Croma पर iPhone 16 को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर आप अपने पार्टनर को लेटेस्ट iPhone 16 गिफ्ट करना चाहते हैं तो यही सही मौका है।

iPhone16 की क्या है कीमत

Tata Croma पर iPhone16 की कीमत 74,900 रुपये रखी गई है। कंपनी ने फोन को 79,900 में लॉन्च किया था, लेकिन यहां 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे कीमत और कम हो सकती है।

फोन पर मिल रहा बैंक ऑफर

अगर आप फोन खरीदने के लिए ICICI क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं, तो आपको 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद कीमत घटकर 70,900 रुपये रह जाएगी। अगर आपको अभी भी लगता है कि कीमत बहुत ज्यादा है तो एक्सचेंज ऑफर भी है।

मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाता है। अगर आप iPhone15 एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 24,620 रुपये की छूट मिलेगी, उसके बाद iPhone 16 की कीमत 46,280 रुपये हो जाएगी।

iPhone 16 फीचर

IPhone16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो देखने में काफी शानदार लगता है। iPhone 16 में 128GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिससे आप अपने सभी फोटो, वीडियो और ऐप्स को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। फोन में Apple A18 चिप है, जो इसे सुपरफास्ट बनाती है। यह हेक्सा-कोर प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस देता है। इसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग पहले से बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस देता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Ranveer Allahabadia
Previous Story

YouTube ने क्यों हटाया इलाहाबादिया का वीडियो? जानें वजह

PM Modi
Next Story

AI Action Summit 2025: AI को लेकर क्या बोलो पीएम मोदी, देखें वीडियो

Latest from Phones

डेटा सुरक्षा मामले में इस Android फोन के सामने iPhone भी है फेल… रिपोर्ट में खुलासा

डेटा सुरक्षा मामले में इस Android फोन के सामने iPhone भी है फेल… रिपोर्ट में खुलासा

डेटा सुरक्षा में मामले में iPhone से भी एक कदम आगे निकला यह Android, नए रिपोर्ट में खुलासा  Google Pixel 10 Pro  अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपने ने iPhone खरीद लिए
Xiaomi-की-हुई-इंटरनेशनल-बेइज्जती-फोन-की-सुरक्षा-पर-उठे-सवाल

Xiaomi की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, फोन की सुरक्षा पर उठे सवाल

Xiaomi Security Issue: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कंपनी के फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जिससे Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हुई है। यह घटना APEC सम्मेलन के दौरान हुई है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर Xiaomi का फोन दिया है।  Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने APEC में फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए, जानिए क्या है बैकडोर और क्यों बढ़ रही है यूजर्स की चिंता।  राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने फोन देखते ही मजाक में कहा कि क्या इसकी कम्युनिकेशन लाइन सुरक्षित है। इस पर शी जिनपिंग ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोन की जांच की जाए कहीं इसमें बैकडोर तो नहीं है। इस छोटे से मजाक ने ही Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।  बैकडोर क्या है?  बैकडोर एक छिपा हुआ तरीका होता है, जिससे मोबाइल या ऐप के सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच संभव हो जाती है। इसे फोन या एप्लिकेशन की सुरक्षा को बायपास करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी–कभी सरकार या एजेंसियां इसे वैध कारणों से इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार प्री–इंस्टॉल्ड ऐप्स या ब्लॉटवेयर के जरिए यूजर्स का डेटा चोरी करने में भी इसका गलत इस्तेमाल होता है।  READ MORE: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे  READ MORE: Apple का धमाका! टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुई ये चाइनीज मोबाइल कंपनियां  चीन के फोन और सुरक्षा चिंता  Xiaomi समेत कई चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर हमेशा से डेटा सुरक्षा और बैकडोर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अमेरिका ने इसी वजह से Huawei और ZTE जैसे ब्रांड्स को प्रतिबंधित कर दिया था। इन कंपनियों के फोन और डिवाइस अमेरिका में बैन कर दिए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि चीन के फोन में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा का खतरा हो सकता है, खासकर अगर इसमें बैकडोर मौजूद हो। 

Don't Miss