Apple iPhone के लिए सैटेलाइट सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी Globalstar ने भी भारत में प्रवेश की तैयारी कर ली है। कंपनी ने भारत में सैटेलाइट सेवा शुरू करने के लिए नियामकीय मंजूरी मांगी है।
Apple IPhone: भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लाने की तैयारियां जोरों पर हैं। सरकार की तरफ से जल्द ही सभी कंपनियों को स्पेक्ट्रम अलॉट किया जा सकता है। हाल ही में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि सैटेलाइट सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन प्रशासनिक तरीके से किया जाएगा। इसके लिए दूरसंचार नियामक एक नया फ्रेमवर्क तैयार कर रहा है। भारत में Jio, Airtel, Starlink और Amazon Kuiper पहले से ही सैटेलाइट इंटरनेट की रेस में हैं। अब इस दौड़ में Apple की भी एंट्री हो चुकी है, जिससे कंपटीशन और तेज हो गया है।
Apple की पार्टनर कंपनी Globalstar ने मांगा अप्रूवल
Apple की सैटेलाइट सर्विस पार्टनर Globalstar ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट शुरू करने के लिए मंज़ूरी की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबलस्टार ने भारत की स्पेस अथॉरिटी IN-SPACe से रेगुलेटरी अप्रूवल की डिमांड की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी को उम्मीद है कि जल्दी ही दूरसंचार विभाग की तरफ से GMPCS लाइसेंस मिल जाएगा। GMPCS एक ऐसा लाइसेंस है जिसकी मदद से कंपनियां भारत में सैटेलाइट इंटरनेट और कम्युनिकेशन सेवाएं दे सकती हैं। Globalstar ने इसके लिए DoT को कुछ डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़े यूज केस भी दिखाए हैं, ताकि लाइसेंस मिल सके। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कमर्शियल सर्विस शुरू करने के लिए अप्लाई नहीं किया है।
अभी किस स्टेज पर है काम?
दूरसंचार विभाग कंपनियों को टेम्पररी स्पेक्ट्रम अलॉट करता है, ताकि वे अपनी तकनीक को टेस्ट कर सकें। यह स्पेक्ट्रम सिर्फ डेमो और नेटवर्क टेस्टिंग के लिए होता है, और इसमें कमर्शियल सर्विस की इजाजत नहीं होती। इसके अलावा, भारत में सैटेलाइट सेवा शुरू करने के लिए IN-SPACe की मंजूरी भी जरूरी है।
Apple और Globalstar की साझेदारी
Apple ने साल 2022 में Globalstar के साथ साझेदारी की थी ताकि iPhone यूज़र्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सके। iPhone 14 सीरीज़ के साथ पहली बार यह फीचर दिया गया था, जिससे इमरजेंसी में बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल और मैसेज भेजना संभव हो सका। इसके बाद से Apple ने यह फीचर अपने सभी नए iPhone मॉडल्स में जारी रखा है।