OnePlus 15 का आज चीन में होगा धमाकेदार लॉन्च, भारत में क्या होगी कीमत?

9 mins read
139 views
October 27, 2025

OnePlus 15: OnePlus अगले फ्लैगशिप OnePlus 15 को लेकर जबरदस्त चर्चा में है। चीन में इसका लॉन्च आज शाम बीजिंग में होने जा रहा है। यह  इस साल का सबसे बड़ा इवेंट माना जा रहा है। OnePlus पिछले कई दिनों से लगातार टीजर जारी कर लोगों में उत्सुकता बढ़ा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार फोन के हार्डवेयर, डिजाइन और सॉफ्टवेयर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। भारत में भी टेक प्रेमी इस लॉन्च पर नजरें जमाए हुए हैं ताकि इसकी कीमत और फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सके।

OnePlus 15 आज चीन में लॉन्च हो रहा है। इसमें मिलेगा फ्लैट 165Hz डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, नया कैमरा इंजन और OxygenOS 16 का अनुभव। भारत में इसकी कीमत और लॉन्च डेट जानें।

लॉन्च इवेंट कब और कहां देखें

OnePlus 15 का लॉन्च इवेंट 27 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत में इसे शाम 4:30 बजे देखा जा सकेगा। भारतीय दर्शक इसे OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे YouTube, X और Instagram पर लाइव देख सकते हैं। इवेंट के दौरान कंपनी नए फोन की झलक, कैमरा डेमो और कुछ खास सरप्राइज भी पेश कर सकती है।

डिजाइन में बड़ा बदलाव

OnePlus 15 का डिजाइन पिछले मॉडलों जैसा ही दिखेगा, लेकिन इस बार कंपनी ने इसे और स्लीक और फ्लैट प्रोफाइल में तैयार किया है। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया है जो अब तक किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा है। इसके अल्ट्रा-थिन बेजल्स फोन को ज्यादा प्रीमियम और बड़ा व्यूइंग एरिया देते हैं। यह डिजाइन कुछ हद तक OnePlus 13s से प्रेरित है लेकिन अब और आधुनिक और चमकदार लुक के साथ आएगा।

नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर

OnePlus 15 में कंपनी ने क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर शामिल किया है। यह चिपसेट 2025 का सबसे शक्तिशाली मोबाइल प्रोसेसर माना जा रहा है। फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा, जिससे यह डिवाइस अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगरी में शामिल हो जाता है।

चीन में यह फोन ColorOS 16 सॉफ्टवेयर पर चलेगा जबकि भारत में इसका वर्जन OxygenOS 16 के साथ आएगा। दोनों में इंटरफेस लगभग समान रहेगा, लेकिन भारत वाले वर्जन में लोकल ऐप्स और AI फीचर्स जोड़े जाएंगे।

कैमरा में नई पहचान

OnePlus 15 के कैमरे में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। कंपनी ने पहली बार Hasselblad ब्रांडिंग हटाने का फैसला लिया है। अब OnePlus अपनी खुद की इमेजिंग इंजन टेक्नोलॉजी पेश करने जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जो नई कैमरा पहचान की शुरुआत कर सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम OnePlus के कैमरा इतिहास में एक नया अध्याय खोलेगा।

READ MORE: OnePlus स्मार्टफोन पर मिलेगी Lifetime Warranty, FREE में ठीक होगा डिस्प्ले

बैटरी में नई तकनीक

OnePlus 15 की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7000mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी जो ज्यादा पावर देती है, लेकिन वजन नहीं बढ़ाती। यह नई तकनीक बैटरी को अधिक ऊर्जा घनत्व देती है जिससे बैकअप समय बढ़ता है। फोन में 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

OnePlus 15 के मुख्य फीचर्स

  • 165Hz फ्लैट AMOLED डिस्प्ले
  • Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर
  • 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज
  • नया कैमरा इंजन और 50MP ट्रिपल कैमरा
  • 7000mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी
  • 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग
  • ColorOS 16 (चीन), OxygenOS 16 (भारत)

READ MORE: स्टाइलिश डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ भारत में जल्द आएगा OnePlus Pad 3

भारत में क्यों है खास नजर

चीन में लॉन्च होने वाली कीमत से भारत के लिए इसका शुरुआती दाम तय होने का अंदाजा मिलेगा। पिछले साल की तरह इस बार भी टैक्स और इंपोर्ट चार्ज के कारण भारत में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वहीं, उम्मीद है कि कंपनी इसी इवेंट में OnePlus Ace 6 भी पेश करेगी, जिसे भारत में OnePlus 15R नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन
Previous Story

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

Next Story

Reliance और Meta ने मिलकर बनाई नई एंटरप्राइज AI कंपनी REIL

Latest from Phones

डेटा सुरक्षा मामले में इस Android फोन के सामने iPhone भी है फेल… रिपोर्ट में खुलासा

डेटा सुरक्षा मामले में इस Android फोन के सामने iPhone भी है फेल… रिपोर्ट में खुलासा

डेटा सुरक्षा में मामले में iPhone से भी एक कदम आगे निकला यह Android, नए रिपोर्ट में खुलासा  Google Pixel 10 Pro  अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपने ने iPhone खरीद लिए
Xiaomi-की-हुई-इंटरनेशनल-बेइज्जती-फोन-की-सुरक्षा-पर-उठे-सवाल

Xiaomi की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, फोन की सुरक्षा पर उठे सवाल

Xiaomi Security Issue: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कंपनी के फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जिससे Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हुई है। यह घटना APEC सम्मेलन के दौरान हुई है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर Xiaomi का फोन दिया है।  Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने APEC में फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए, जानिए क्या है बैकडोर और क्यों बढ़ रही है यूजर्स की चिंता।  राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने फोन देखते ही मजाक में कहा कि क्या इसकी कम्युनिकेशन लाइन सुरक्षित है। इस पर शी जिनपिंग ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोन की जांच की जाए कहीं इसमें बैकडोर तो नहीं है। इस छोटे से मजाक ने ही Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।  बैकडोर क्या है?  बैकडोर एक छिपा हुआ तरीका होता है, जिससे मोबाइल या ऐप के सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच संभव हो जाती है। इसे फोन या एप्लिकेशन की सुरक्षा को बायपास करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी–कभी सरकार या एजेंसियां इसे वैध कारणों से इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार प्री–इंस्टॉल्ड ऐप्स या ब्लॉटवेयर के जरिए यूजर्स का डेटा चोरी करने में भी इसका गलत इस्तेमाल होता है।  READ MORE: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे  READ MORE: Apple का धमाका! टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुई ये चाइनीज मोबाइल कंपनियां  चीन के फोन और सुरक्षा चिंता  Xiaomi समेत कई चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर हमेशा से डेटा सुरक्षा और बैकडोर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अमेरिका ने इसी वजह से Huawei और ZTE जैसे ब्रांड्स को प्रतिबंधित कर दिया था। इन कंपनियों के फोन और डिवाइस अमेरिका में बैन कर दिए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि चीन के फोन में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा का खतरा हो सकता है, खासकर अगर इसमें बैकडोर मौजूद हो। 

Don't Miss