OnePlus 15: OnePlus अगले फ्लैगशिप OnePlus 15 को लेकर जबरदस्त चर्चा में है। चीन में इसका लॉन्च आज शाम बीजिंग में होने जा रहा है। यह इस साल का सबसे बड़ा इवेंट माना जा रहा है। OnePlus पिछले कई दिनों से लगातार टीजर जारी कर लोगों में उत्सुकता बढ़ा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार फोन के हार्डवेयर, डिजाइन और सॉफ्टवेयर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। भारत में भी टेक प्रेमी इस लॉन्च पर नजरें जमाए हुए हैं ताकि इसकी कीमत और फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सके।
OnePlus 15 आज चीन में लॉन्च हो रहा है। इसमें मिलेगा फ्लैट 165Hz डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, नया कैमरा इंजन और OxygenOS 16 का अनुभव। भारत में इसकी कीमत और लॉन्च डेट जानें।
लॉन्च इवेंट कब और कहां देखें
OnePlus 15 का लॉन्च इवेंट 27 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत में इसे शाम 4:30 बजे देखा जा सकेगा। भारतीय दर्शक इसे OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे YouTube, X और Instagram पर लाइव देख सकते हैं। इवेंट के दौरान कंपनी नए फोन की झलक, कैमरा डेमो और कुछ खास सरप्राइज भी पेश कर सकती है।
डिजाइन में बड़ा बदलाव
OnePlus 15 का डिजाइन पिछले मॉडलों जैसा ही दिखेगा, लेकिन इस बार कंपनी ने इसे और स्लीक और फ्लैट प्रोफाइल में तैयार किया है। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया है जो अब तक किसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा है। इसके अल्ट्रा-थिन बेजल्स फोन को ज्यादा प्रीमियम और बड़ा व्यूइंग एरिया देते हैं। यह डिजाइन कुछ हद तक OnePlus 13s से प्रेरित है लेकिन अब और आधुनिक और चमकदार लुक के साथ आएगा।
नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर
OnePlus 15 में कंपनी ने क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर शामिल किया है। यह चिपसेट 2025 का सबसे शक्तिशाली मोबाइल प्रोसेसर माना जा रहा है। फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा, जिससे यह डिवाइस अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगरी में शामिल हो जाता है।
चीन में यह फोन ColorOS 16 सॉफ्टवेयर पर चलेगा जबकि भारत में इसका वर्जन OxygenOS 16 के साथ आएगा। दोनों में इंटरफेस लगभग समान रहेगा, लेकिन भारत वाले वर्जन में लोकल ऐप्स और AI फीचर्स जोड़े जाएंगे।
कैमरा में नई पहचान
OnePlus 15 के कैमरे में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। कंपनी ने पहली बार Hasselblad ब्रांडिंग हटाने का फैसला लिया है। अब OnePlus अपनी खुद की इमेजिंग इंजन टेक्नोलॉजी पेश करने जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जो नई कैमरा पहचान की शुरुआत कर सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम OnePlus के कैमरा इतिहास में एक नया अध्याय खोलेगा।
READ MORE: OnePlus स्मार्टफोन पर मिलेगी Lifetime Warranty, FREE में ठीक होगा डिस्प्ले
बैटरी में नई तकनीक
OnePlus 15 की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7000mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी जो ज्यादा पावर देती है, लेकिन वजन नहीं बढ़ाती। यह नई तकनीक बैटरी को अधिक ऊर्जा घनत्व देती है जिससे बैकअप समय बढ़ता है। फोन में 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है।
OnePlus 15 के मुख्य फीचर्स
- 165Hz फ्लैट AMOLED डिस्प्ले
- Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर
- 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज
- नया कैमरा इंजन और 50MP ट्रिपल कैमरा
- 7000mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी
- 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग
- ColorOS 16 (चीन), OxygenOS 16 (भारत)
READ MORE: स्टाइलिश डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ भारत में जल्द आएगा OnePlus Pad 3
भारत में क्यों है खास नजर
चीन में लॉन्च होने वाली कीमत से भारत के लिए इसका शुरुआती दाम तय होने का अंदाजा मिलेगा। पिछले साल की तरह इस बार भी टैक्स और इंपोर्ट चार्ज के कारण भारत में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वहीं, उम्मीद है कि कंपनी इसी इवेंट में OnePlus Ace 6 भी पेश करेगी, जिसे भारत में OnePlus 15R नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
