Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे

9 mins read
604 views
Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे
May 23, 2025

अगर आप भी टेक्नोलॉजी और डिजाइन में दिलचस्पी रखते हैं, तो Create Your Phone (3) गिवअवे में हिस्सा लें। कौन जाने अगला Nothing Phone (3) आपकी जेब में हो, वो भी बिल्कुल मुफ्त।

Nothing Phone(3): टेक की दुनिया में Nothing ने कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। Carl Pei की ये कंपनी अपने यूनिक डिजाइन, ट्रांसपेरेंट बॉडी और शानदार UI के लिए जानी जाती है। अब एक बार फिर से Nothing अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone (3) को लेकर चर्चा में है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म कर दिया है कि ये फोन 2025 जुलाई में लॉन्च होगा, लेकिन इस बार बात सिर्फ लॉन्च की नहीं है, बल्कि कंपनी ने फैन्स के लिए एक गिवअवे रखा है, जिसका नाम Create Your Phone (3) रखा है।

क्या खास है Nothing Phone (3) में?

Carl Pei ने साफ कर दिया है कि Nothing Phone (3) कंपनी का पहला ‘सच्चा फ्लैगशिप’ फोन होगा। यानी डिजाइन, परफॉर्मेंस और AI टेक्नोलॉजी तीनों में कोई समझौता नहीं। अब तक सामने आई जानकारी और लीक्स के आधार पर, फोन के संभावित फीचर्स भी लोगों को काफी पसंद आएंगे।

  • दमदार प्रोसेसर: इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 या 8 Gen 4 प्रोसेसर मिलने की संभावना है। यह प्रोसेसर न केवल तेज होगा, बल्कि AI टास्क को भी स्मार्ट तरीके से हैंडल करेगा।
  • शानदार डिस्प्ले: 7-इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद एक्सपीरियंस।
  • कमाल का कैमरा: ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस पहली बार Nothing में शामिल होगा। सेल्फी कैमरा 32MP या 50MP हो सकता है – जो व्लॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बड़ी बात है।
  • पावरफुल बैटरी: 5,000mAh बैटरी दी जाएगी, 50W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट।
  • नया Glyph Interface: Glyph Interface को इस बार और पर्सनलाइज़ किया जाएगा। Dot Matrix Glyph एलिमेंट्स भी जोड़े जा सकते हैं।
  • AI से लैस Nothing OS: नया Nothing OS मिलेगा जो AI फीचर्स से लैस होगा। बेहतर वॉयस इंटरैक्शन, स्मार्ट सजेशन और यूज़र बिहेवियर के आधार पर इंटरफेस खुद-ब-खुद एडजस्ट होगा।Dot Matrix Glyph एलिमेंट्स भी जोड़े जा सकते हैं।

फ्री में जीतें Nothing Phone (3)

Nothing ने लॉन्च से पहले ही फैन्स को एंगेज करने के लिए एक बेहतरीन गिवअवे लॉन्च किया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

  • डिजाइन बनाएं: आपको अपने मनपसंद Phone (3) का डिजाइन बनाना है। जैसे कि डिजिटल आर्ट, 3D मॉडल, स्केच या फिर AI से बना डिजाइन कुछ भी चलेगा।
  • पोस्ट करें: अपने डिजाइन को Nothing की ऑफिशियल कम्युनिटी थ्रेड ‘Create Your Phone (3) Giveaway Post’ में पोस्ट करें।
  • लाइक करना न भूलें: जिस पोस्ट में आपने अपना डिज़ाइन डाला है, उसे लाइक करना जरूरी है। तभी आपकी एंट्री मानी जाएगी।
  • डेडलाइन: आखिरी तारीख 30 जून 2025 है शाम 6 बजे BST (यानि भारत में रात 10:30 बजे IST)।

कैसे होगा विनर का चुनाव?

  • क्रिएटिविटी और ओरिजिनलिटी के आधार पर चयन होगा।
  • चयन प्रक्रिया आंशिक रूप से रैंडम भी होगी, जिससे सभी को मौका मिल सके।

भारत में कीमत कितनी होगी?

Nothing Phone (3) की ग्लोबल कीमत करीब लगभग 90,500 रुपये बताई जा रही है। भारत में इसकी कीमत थोड़ी कम हो सकती है। वहीं, संभावित शुरुआती कीमत 55,000 से 65,000 रुपये हो सकती है। अगर Nothing इसी रेंज में ये फोन लॉन्च करता है, तो यह OnePlus, Samsung और Xiaomi के प्रीमियम फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।

AI से कैसे बदलेगा स्मार्टफोन का अनुभव?

Phone (3) में आने वाला नया AI-सक्षम Nothing OS सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है। इसमें शामिल होंगे

  • Context-based suggestions: जैसे समय, लोकेशन और यूज़र हैबिट्स के अनुसार स्मार्ट ऑप्शन।
  • AI voice assistant: जो बोलने के तरीके से आपके इरादों को समझेगा।
  • Gesture recognition : जिससे आप बिना टच किए भी कई काम कर पाएंगे।

यह सब यूजर को और भी पर्सनल और स्मार्ट एक्सपीरियंस देगा।

क्यों है Nothing Phone (3) इतना खास?

Nothing का फोकस सिर्फ हार्डवेयर नहीं, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस पर है। Carl Pei की सोच यह है कि एक स्मार्टफोन सिर्फ एक गैजेट न हो वो आपकी पर्सनैलिटी, स्टाइल और जरूरतों को भी दर्शाए। Phone (3) का डॉट मैट्रिक्स Glyph Interface, AI बेस्ड सॉफ्टवेयर और यूनिक डिजाइन इसे भीड़ से बिल्कुल अलग बना देता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SpaceX
Previous Story

Starlink ने रचा इतिहास, SpaceX ने लॉन्च किए 23 नए सैटेलाइट्स

Call of Duty Warzone Mobile down
Next Story

Call of Duty Warzone Mobile हुआ बंद, जानें वजह

Latest from Gadgets

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG
Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

दिवाली 2025 के लिए 10,000 रुपये तक के बेस्ट टेक गिफ्ट्स! Realme, Marshall, Noise और और भी कई शानदार गैजेट्स जो म्यूजिक, फिटनेस और स्मार्ट उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।  Diwali tech gifts 2025: दिवाली का त्योहार आ चुका है और यह समय है अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास और मजेदार टेक गिफ्ट्स देकर खुश करने का। हर साल, लोग गिफ्ट्स के लिए बहुत खर्च कर देते हैं, लेकिन इस साल आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी शानदार गैजेट्स पा सकते हैं। Amazon पर कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो उपयोगी, मजेदार और स्टाइलिश हैं।  चाहे वह वायरलेस ईयरबड्स हों, ब्लूटूथ स्पीकर्स, स्मार्टवॉच या बजट स्मार्टफोन ये सभी गैजेट्स आपकी दिवाली को और भी मजेदार और यादगार बना सकते हैं। नीचे हमने 10,000 रुपये के भीतर के टॉप गैजेट्स की पूरी लिस्ट बनाई है।  Marshall Minor IV वायरलेस ईयरबड्स  Marshall Minor IV ईयरबड्स में शानदार Marshall साउंड क्वालिटी दी गई है। यह ईयरबड्स 30 घंटे से अधिक का प्लेबैक समय देते हैं, साथ में वाटर रेजिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इनमें टच कंट्रोल, ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और ऐप के जरिए साउंड कस्टमाइजेशन मिलता है। OTA अपडेट और रिप्लेसेबल पार्ट्स इसे लंबा और टिकाऊ बनाते हैं। यदि आप म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो ये ईयरबड्स परफेक्ट हैं।  Titan Celestor AMOLED स्मार्टवॉच  Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 750 निट्स की ब्राइटनेस और कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच आउटडोर एक्टिविटी के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें GPS, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कॉम्पास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, SOS अलर्ट और 100+ स्पोर्ट्स मोड इसे एडवेंचर और फिटनेस के लिए बढ़िया बनाते हैं। इसकी स्विम मोड, लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूल–टोन स्ट्रैप इसे स्टाइलिश भी बनाते हैं।  Realme NARZO 80

Don't Miss