Pixel 9 में आया कमाल का फीचर, जो बदल देगा रिकार्डिंग का स्टाइल, जानें यहां

7 mins read
5 views
December 5, 2025

Pixel Recorder update: Google ने Pixel Recorder ऐप का नया वर्जन 4.2.20251104.x जारी कर दिया जारी किया है। जो Play Store के जरिए लॉन्च हो रहा है। इस अपडेट में Pixel 9 सहित अन्य पिक्सल मॉडलों के लिए कई नए और उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि पहले इस फीचर को Pixel 10 सीरीज में पेश किया गया था लेकिन अन्य Pixel मॉडलों में इसकी सुविधा नहीं थी। अब समझ गए होंगे किस फीचर की बात हो रही है। अब जी हां, Create Music फीचर को जोड़ दिया गया है। इससे यूजर्स अपनी रिकॉर्डिंग में बैकग्राउंड म्यूज़िक जोड़ सकेंगे।

Google Recorder का नया अपडेट अब Pixel 9 में जो बदल देगा रिकॉर्डिंग में बैकग्राउंड म्यूज़िक से लेकर मल्टी-लैंग्वेज शार्ट स्टोरी तक का अनुभव, जानिए क्या है खास।

ऐप कहां होगा यह फीचर, क्या सब होंगे ऑप्शन

Google Recorder में Recorder App के तीन-डॉट मेन्यू में अब Create music का विकल्प दिखेगा। इसे चुनने पर दो सेक्शन मिलेंगे। पहला Featured vibes और दुसरा Your vibes। Featured vibes में Chill Beats, Cozy, डॉन्स पार्टी, रैनी डेज ब्लूज, रोमेंटिक और सरप्राइज मी जैसे विकल्प दिए गए हैं। वहीं Your vibes में यूज़र अपने हिसाब से Genre और Feeling चुनकर म्यूज़िक तैयार कर सकते हैं।

READ MORE: जानें कैसे AI बदल रहा है इंसानी सेहत का भविष्य?

एक से अधिक भाषाओं में रिकॉर्डिंग का सार भी देगा

Google आपकी रिकॉर्डिंग का विश्लेषण करके उस पर म्यूज़िक जोड़ता है, जिसमें एक से दो मिनट तक का समय लग सकता है। इस पूरे इंटरफेस में Material 3 Expressive डिजाइन का उपयोग किया गया है।

इस अपडेट के साथ रिकार्डर ऐप अब और अधिक भाषाओं में रिकॉर्डिंग का सार तैयार कर सकेगा। नई भाषा सपोर्ट करेगा। Pixel 8 और 9 पर मॉडल पर हिंदी, चीनी मैंडरिन और इटैलियन। Pixel 8 पर अतिरिक्त भाषाएँ भी शामिल होंगी जिनमें अंग्रेजी, जर्मन, फ्रेंच और जापानी होगा।

READ MORE: Google Pixel 8 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, देखें फीचर्स

 बाहरी माइक्रोफोन या स्टीरियो सपोर्ट नहीं लेगा

Clear Voice फीचर में भी सुधार किए गए हैं। प्लेबैक पेज पर वेवफॉर्म के नीचे अब एक प्रमुख लेबल दिखेगा, जिससे पता चलता है कि क्लीयर वॉइस सक्रिय है या नहीं। इस लेबल पर टैप करने पर ओवरफ्लो शीट खुलेगी। जिसे बंद भी किया जा सकता है। ऐप में सभी टॉगल अब पहले की तुलना में ज्यादा स्पष्ट दिखाई देते हैं। यहां ध्यान रखने की बात यह है कि सेटिंग्स में Clear Voice का नाम बदलकर Auto Clear Voice कर दिया गया है। इसलिए ज्यादा कंप्यूज होने की जरूरत नहीं है। इसके साथ यह नोट भी जोड़ा गया है कि यह फीचर ज्यादा स्टोरेज उपयोग करता है और बाहरी माइक्रोफोन या स्टीरियो सपोर्ट नहीं करता।

नया इंटरफेस नहीं दिखाई दे तो करें यह काम

Google ने Recorder ऐप के अकाउंट मेन्यू को भी नए फुलस्क्रीन डिज़ाइन में अपडेट कर दिया है। अगर अपडेट के बाद भी नया इंटरफेस दिखाई न दे, तो ऐप को Force Stop करके दोबारा खोलने पर नया UI दिखाई देने लगेगा।

कुल मिलाकर यह ऐप Pixel सीरीज के यूजर्स के लिए बेहद खास होनेवाला है। यूजर्स अपने वीडियोज में बैकग्रांउड म्यूजिक लगाकर अच्छे से अच्छे वीडियोज क्रिएटविटी के साथ बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Ronaldo ने Perplexity AI में लगाया दांव, बढ़ेगी ग्लोबल पहुंच!
Previous Story

Ronaldo ने Perplexity AI में लगाया दांव, बढ़ेगी ग्लोबल पहुंच!

Next Story

Meta ने लॉन्च किया 24/7 सपोर्ट हब, FB-Instagram यूजर्स को मिली सुविधा

Latest from Phones

Don't Miss