Flipkart लाया स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर, 40 मिनट में ऐसे करें अप्लाई

4 mins read
66 views
Flipkart लाया स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर, 40 मिनट में ऐसे करें अप्लाई
July 11, 2025

प्रोडक्ट पेज पर उन्हें Exchange का ऑप्शन मिलेगा, जहां पर वह अपने पुराने फोन की जानकारी भरेंगे। इसके बाद उन्हें तुरंत फोन की कीमत मिल जाएगी।

Flipkart Minutes : Flipkart ने गुरुवार को एक नया और अनोखा स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम लॉन्च किया है जो उसकी हाइपरलोकल सर्विस Flipkart Minutes के तहत चलता है। इस प्रोग्राम की खास बात यह है कि कस्टमर अब अपने पुराने स्मार्टफोन को सिर्फ 40 मिनट में नए फोन से एक्सचेंज कर सकते हैं।

कहां शुरू हुई यह सर्विस?

अभी यह सेवा बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के कुछ इलाकों में शुरू की गई है। वहीं, Flipkart ने कहा है कि इस महीने के अंत तक यह सुविधा और भी शहरों में मौजूद होगी। बता दें कि कस्टमर Flipkart Minutes ऐप पर जाकर अपने लिए नया स्मार्टफोन चुन सकते हैं। प्रोडक्ट पेज पर उन्हें Exchange का ऑप्शन मिलेगा, जहां पर वह अपने पुराने फोन की जानकारी भरेंगे। इसके बाद उन्हें तुरंत फोन की कीमत मिल जाएगी।

इसके बाद Flipkart का एक एक्सचेंज एक्सपर्ट कस्टमर के ऐड्रेस पर आएगा, जो आपके द्वारा दी गई फोन की जांच करके उसे तुरंत ले जाएगा और उन पैसों को नए फोन की कीमत से घटा दिया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया 40 मिनट से भी कम समय में पूरी हो जाती है।

क्या पुराने या खराब फोन भी एक्सचेंज हो सकते हैं?

Flipkart ने बताया है कि कस्टमर किसी भी हालत में पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। यहां तक कि खराब या बंद पड़े फोन भी एक्सचेंज किए जा सकते हैं। पुराने फोन की कंडीशन के हिसाब से 50% तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकता है।

Flipkart का मकसद क्या है?

Flipkart के वाइस प्रेसिडेंट कंचन मिश्रा के अनुसार, यह पहल क्विक कॉमर्स और टेक्नोलॉजी को ज्यादा आसान और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वहीं, सीनियर डायरेक्टर आशुतोष चंदेल ने कहा कि इससे लॉजिस्टिक्स का बोझ कम होगा, ई-वेस्ट घटेगा और पुरानी डिवाइसेज को नया जीवन मिलेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Trump का Truth Social लाएगा स्ट्रीमिंग यूजर्स के लिए Crypto Token
Previous Story

Trump का Truth Social लाएगा स्ट्रीमिंग यूजर्स के लिए Crypto Token

Ripple का बड़ा कदम: BNY बैंक को बनाया RLUSD का कस्टोडियन
Next Story

Ripple का बड़ा कदम: BNY बैंक को बनाया RLUSD का कस्टोडियन

Latest from Phones

Don't Miss