Android iPhone Transfer: मोबाइल की दुनिया में सबसे बड़ा सवाल जो मन अक्सर उठता रहा है, वो ये कि क्या कभी एंड्रॉयड और आईफोन के बीच डेटा ट्रांसफर उतना ही आसान हो सकेगा, जितना एक ही प्लेटफॉर्म के अंदर होता है। लेकिन अब यह सवाल जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि पहली बार टेक दुनिया के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी Google और Apple दोनों मिलकर एक ऐसा नया फीचर लाने जा रहे हैं जिससे Android से iPhone में डेटा भेजना आसान हो जाएगा।
फोन बदलने की टेंशन खत्म। Google और Apple का संयुक्त फीचर कैसे बनाएगा डेटा ट्रांसफर को पूरी तरह ऑटोमैटिक और स्मूथ, यहां जानें।
फोन बदलते समय होने वाली झंझट खत्म
आज के समय में फोन बदलना आसान है, लेकिन उसे सेटअप करना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है। ऐप डेटा, सिस्टम सेटिंग्स, नोटिफिकेशन प्रेफरेंस और जरूरी ऐप्स को फिर से व्यवस्थित करना कई लोगों के लिए घंटों का काम होता है। खासकर जब बात एंड्रॉयड से iPhone में स्विच करने की आती है, तो मुसीबत और बढ़ जाती है। लेकिन Google और Apple के नए Cross Platform Tool के आने के बाद यह प्रक्रिया लगभग ऑटोमैटिक और बेहद सरल हो जाएगी।
READ MORE: कम दाम में बढ़ियां स्मार्टफोन चाहते हैं तो आपके लिए यह मॉडल हो सकता है खास
टेस्टिंग से मिले संकेत, अलग से कोई ऐप की जरूरत नहीं
Google ने Android Canary बिल्ड में इस फीचर का शुरुआती रूप शामिल कर दिया है। कंपनी ने 9To5 Google के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि कंपनी अब इस समस्या को गंभीरता से हल करना चाहती है। यह एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि अब तक Apple की Move to iOS और Google के बैकअप सिस्टम अलग अलग काम करते रहे थे। लेकिन अब Android से iPhone में अलग से कोई ऐप की जरूरत होगी। यह अनुभव बिल्कुल उसी तरह होगा जैसे एक फोन से दूसरे फोन में कॉपी हो जाना। वहीं, टिपस्टर अभिषेक यादव की माने तो यह फीचर ऐप डेटा, नोटिफिकेशन प्रेफरेंस, सिस्टम सेटिंग्स और ऐप सेटिंग्स को सीधे iOS और Android के बीच ट्रांसफर कर सकेगा।
READ MORE: Instagram यूजर्स के लिए आ गया नया घांसू फीचर, फायदे जानकर कह उठेंगे वाह!
कौन से मॉडल होंगे शामिल
Google ने इस फीचर को अपने पिक्सल लाइनअप में टेस्ट करना शुरू किया है। Pixel 10 सीरीज से लेकर पुराने Pixel 6 मॉडल तक, Pixel Fold और Pixel Tablet, सभी इस प्रयोग का हिस्सा हैं। इससे पता चलता है कि Google की योजना बड़े स्तर पर रोलआउट करने की है। Apple की ओर से इसकी सपोर्ट iOS अपडेट के साथ आएगी, जिससे लगभग सभी नए iPhone मॉडल इसमें शामिल हो सकेंगे।
शुरूआत नहीं, किसी बड़े बदलाव का संकेत
पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद तो यही लग रहा है कि यह फीचर स्मार्टफोन बाजार की उन लाखों यूजर्स की समस्याओं को खत्म कर देगा जो प्लेटफॉर्म स्विच करना चाहते हैं लेकिन डेटा माइग्रेशन में उलझन के डर से रुक जाते हैं। Google और Apple की यह साझेदारी किसी बड़े तकनीकी बदलाव की शुरुआत हो सकती है। यह फीचर डेटा ट्रांसफर को आसान बनाएगा। आने वाले महीनों में इसके लॉन्चिंग के बाद से स्मार्टफोन अनुभव का एक नया शुरूआत होगा।
