Fidji Simo18 अगस्त से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी और सीधे सैम ऑल्टमैन को रिपोर्ट करेंगी। बता दें कि Fidji Simo इससे पहले Instacart की सीईओ रह चुकी हैं।
Fidji Simo: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में Fidji Simo का नाम काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। Fidji Simo ने OpenAI के एप्लिकेशन डिवीजन की सीईओ के तौर पर ज्वॉइन किया है। Fidji Simo18 अगस्त से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी और सीधे सैम ऑल्टमैन को रिपोर्ट करेंगी। बता दें कि Fidji Simo इससे पहले Instacart की सीईओ रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने Meta में भी काम किया है। Fidji Simo को लोग उनकी मजबूत पर्सनालिटी और स्ट्रॉग विचार रखने वाली लीडर के तौर पर जानी जाती हैं।
AI सभी लोगों के लिए मौजूद
Fidji Simo ने अपनी टीम को भेजे गए पहले मेसेज में साफ तौर पर कह दिया है कि उनका मकसद AI को सिर्फ टेक्निकल या अमीर लोगों तक ही सीमित नहीं रखना है बल्कि इसे हर किसी के लिए बनाना हैं। उनका मानना है कि आज के समय में टेक्नोलॉजी की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि अब हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है। अगर इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो यह हर फिल्ड में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है।
I will officially start at OpenAI as CEO of Applications on August 18. I am sharing this essay on why I believe AI can be the greatest source of empowerment for all. 🧵https://t.co/pvyDQPqtCy
— Fidji Simo (@fidjissimo) July 21, 2025
शिक्षा और जानकारी को सबके लिए आसान बनाना
Simo ने कहा है कि AI की मदद से अब घंटों की पढ़ाई को कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है। उन्होंने बताया है कि AI सिर्फ सवालों का जवाब नहीं देता है बल्कि यह हमें दूसरों से बेहतर सवाल पूछना सिखाता है। इससे हर किसी को फायदा मिलेगा।
हेल्थकेयर में भी AI का बड़ा रोल
Simo ने बताती हैं कि वह खुद एक क्रॉनिक बीमारी से जूझ चुकी हैं। तब उन्हें समझ में आया कि मेडिकल रिपोर्ट को समझना, डॉक्टरों की सलाह को जोड़ना और खुद को हेल्दी रखना कितना मुश्किल होता है। उनका मानना है कि AI लोगों को मेडिकल रिपोर्ट, दवाएं और रोजमर्रा की सेहत से जुड़ी चीजों को समझने में मदद कर सकता है।
अब जबकि openai दुनिया के सबसे चर्चित AI मॉडल्स जैसे ChatGPT बना चुका है, सिमो की जिम्मेदारी है कि वो इन टूल्स को आम लोगों के लिए सरल, उपयोगी और भरोसेमंद बनाएं। उनका फोकस है ज्ञान का democratization, हेल्थ केयर को समझदारी से जोड़ना, क्रिएटिव फ्रीडम को बढ़ावा देना और मानसिक संतुलन में मदद करना।