X Starterpacks feature: Social Media प्लेटफॉर्म्स के बीच प्रतिस्पर्धा अब पोस्ट, वीडियो या एल्गोरिदम तक सीमित नहीं रहा। अब असली कंपीटिशन इस बात की है कि नए यूज़र किसे और कैसे फॉलो करें। इसी रेस में X ने एक नया कदम उठाते हुए Bluesky से प्रेरित Starterpacks फीचर पेश करने की घोषणा की है। जिसका मकसद यूज़र्स को उनकी पसंद के अकाउंट्स से तुरंत जोड़ना है। तो आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में।
Bluesky से प्रेरित होकर X ने लॉन्च किया Starterpacks…क्या इससे बदलेगा यूज़र कनेक्ट होने का तरीका? जानिए विस्तार से।
Bluesky से प्रेरित है X का Starterpacks
Bluesky पर Starter Packs पहले ही यूज़र्स के बीच काफी पसंद की जा रही है। वहां लोग अपनी रुचियों के अनुसार खुद लिस्ट बनाकर दूसरों के साथ शेयर करते हैं। अब X ने इसी आइडिया को अपनाया है। लेकिन अपने ही अंदाज़ में। कंपनी का मानना है कि सही लोगों को फॉलो करने का अनुभव बेहतर होगा, तो प्लेटफॉर्म पर यूज़र की एंगेजमेंट भी अपने आप बढ़ेगी।
READ MORE: भूटान 2026 में बनाएगा अपना खुद का Sei ब्लॉकचेन नोड
हर रुचि के लिए अलग -अलग कैटेगरीज
X के नए Starterpacks कई अलग-अलग कैटेगरीज पर आधारित होंगे। जैसे, न्यूज़, राजनीति, टेक्नोलॉजी, फैशन, बिज़नेस, फिटनेस, गेमिंग, स्टॉक्स और मीम्स। यानी नया या पुराना कोई भी यूज़र अपनी रुचि के हिसाब से सीधे एक तैयार पैकेज चुन सकेगा और तुरंत अपने मुताबिक अकाउंट्स को फॉलो कर पाएगा।
यूज़र नहीं, X करेगा क्यूरेशन
भलेही यह Bluesky से प्रेरित हो लेकिन इसका काम करने का तरीका उससे अलग है। Bluesky पर ये लिस्ट्स आम यूज़र्स द्वारा बनाई जाती हैं। वहीं, X ने इन्हें पूरी तरह इन-हाउस तैयार किया है। कंपनी ने अपने डेटा और एनालिटिक्स का इस्तेमाल करते हुए अलग-अलग देशों और निचे के सबसे एक्टिव और प्रभावशाली पोस्टर्स को चुनकर ये Starterpacks बनाए हैं।
READ MORE: Threads ने मोबाइल पर X को पीछे छोड़ दिया
ट्विटर के दौर की याद दिलाता फीचर
इस फैसले के पीछे X की पुरानी सोच भी झलकती है। आपको याद होगा जब ट्विटर की शुरुआत हुई थी। तब भी Suggested Users जैसी सुविधाएं मौजूद थीं, ताकि लोग अपने दोस्तों के बजाय समान विचारधारा और रुचियों वाले लोगों से जुड़ सकें।
केवल X नहीं कई सारे प्लेटफॉर्म भी सक्रिय
X अकेला प्लेटफॉर्म नहीं है जो Bluesky के आइडिया को आगे बढ़ा रहा है। Meta का Threads पहले ही ऐसे क्यूरेटेड यूज़र लिस्ट्स का परीक्षण कर चुका है। वहीं, Mastodon भी नए यूज़र्स के लिए Packs पर काम कर रहा है। इससे साफ है कि यूज़र ऑनबोर्डिंग अब सोशल मीडिया कंपनियों की नई प्राथमिकता बन चुकी है।
इस प्रकार से देखें तो Starterpacks सोशल मीडिया अब यूज़र्स को खुद के बजाय सही कनेक्शन तुरंत उपलब्ध कराने की दिशा में बढ़ रहा है। आने वाले समय में यह देखना होगा कि यूज़र्स को X का यह नया तरीका कितना पसंद आता है।
