यूजर्स के लिए खुशखबरी! WhatsApp ने खत्म की ग्रुप की बड़ी परेशानी

7 mins read
2 views
December 22, 2025

WhatsApp New UpdateWhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को और स्मार्ट बनाने में जुटा है। अब कंपनी ने ग्रुप चैट से जुड़ी एक बड़ी परेशानी का हल निकाल लिया है। खासतौर पर उन यूजर्स के लिए जो बड़े और प्रोफेशनल ग्रुप्स का हिस्सा हैं। नए अपडेट के तहत WhatsApp ने ऐसा फीचर पेश किया है जिससे ग्रुप में हर सदस्य की पहचान और भूमिका एक नजर में समझी जा सकेगी।

ग्रुप चैट में गलत व्यक्ति से सवाल पूछने की परेशानी खत्म! WhatsApp का नया टैग फीचर बदल देगा काम करने का तरीका…जानिए विस्तार से यहां

ग्रुप में अब पहचान छिपी नहीं रहेगी

अब तक WhatsApp ग्रुप्स में यह समझना मुश्किल होता था कि कौन मेंबर किस काम के लिए जिम्मेदार है। नए कस्टम Member Tag फीचर के जरिए यूजर्स अपने नाम के साथ एक विशेष टैग जोड़ सकते हैं। यह टैग बताता है कि ग्रुप में उस व्यक्ति का रोल क्या है। जिससे बातचीत ज्यादा व्यवस्थित और साफ हो जाती है।

iOS यूजर्स को मिला सबसे पहले नया फीचर

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp ने Member Tag फीचर की शुरुआत iOS यूजर्स से की है। iPhone यूजर्स अब अपने नाम के आगे खुद का कस्टम टैग लगा सकते हैं, जो बाकी मेंबर्स को यह संकेत देगा कि वह व्यक्ति किस जिम्मेदारी के साथ ग्रुप में मौजूद है। इससे अनावश्यक कन्फ्यूजन कम होगा और बातचीत का स्तर बेहतर बनेगा।

READ MORE: अब लाइक जैसा आसान नहीं Dislike! YouTube Shorts का पूरा सिस्टम बदलेगा

बड़े ग्रुप्स के लिए बेहतर फीचर

WhatsApp पर आज हजारों ऐसे ग्रुप हैं जिनमें सैकड़ों सदस्य जुड़े होते हैं। ऐसे ग्रुप्स में सही और जिम्मेदार व्यक्ति तक बात पहुंचाना अक्सर मुश्किल हो जाता है। नया मेंबर टैग फीचर इसी समस्या को खत्म करता है। अब हर मेंबर का रोल साफ दिखाई देगा। जिससे काम से जुड़ी चर्चा ज्यादा प्रभावी होगी।

टैग से तुरंत मिलेगी सही जानकारी

इस फीचर के खासियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यूजर्स अपने नाम के साथ टीम लीड, कोऑर्डिनेटर, मॉडरेटर या कंटेंट मैनेजर जैसे लेबल जोड़ सकते हैं। जिससे यह फायदा होगा कि जब कोई मेंबर चैट करेगा या मेंबर लिस्ट में नजर आएगा, तो उसके नाम के सामने उसका टैग साफ दिखेगा। इससे तुरंत समझ आ जाएगा कि सामने वाला किस पद पर है उनकी क्या जिम्मेदारी है। खासकर ऑफिस, स्कूल, सोसाइटी और प्रोजेक्ट से जुड़े WhatsApp ग्रुप्स में यह फीचर काफी उपयोगी साबित होगा।

READ MORE: इस दिन होने जा रही है Realme 16 Pro की भारत में एंट्री डेट कंफर्म

कैसे करें इस नए फीचर का इस्तेमाल

WhatsApp का यह कस्टम मेंबर टैग फीचर iOS वर्जन 25.37.74 के साथ रोलआउट किया गया है। iPhone यूजर्स अपने डिवाइस में WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अपडेट के बाद ग्रुप सेटिंग्स में जाकर टैग सेट करने का विकल्प मिल जाएगा।

ग्रुप्स में जहां रोल की उलझने होगी खत्म

कुल मिलाकरा WhatsApp का यह नया फीचर ग्रुप चैट को ज्यादा प्रोफेशनल, व्यवस्थित और समझने में आसान बनाएगा। बड़े ग्रुप्स में जहां रोल और जिम्मेदारियों को लेकर उलझन रहती थी, वहां यह अपडेट एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT App Store के साथ AI हुआ पहले से ज्यादा पावरफुल
Previous Story

ChatGPT: एक चैट, कई काम! ChatGPT App Store के साथ AI हुआ पहले से ज्यादा पावरफुल

Latest from News

TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा

TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा

TikTok Investment News: शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok की चीनी कंपनी ByteDance ने अमेरिका में अपने कारोबार का 80% से ज्यादा हिस्सा अमेरिकी और वैश्विक
2025 में भारतीय स्टार्टअप्स का शानदार प्रदर्शन, दुनिया भर में टॉप 3 पर पहुंचा भारत

2025 में भारतीय स्टार्टअप्स का शानदार प्रदर्शन, दुनिया भर में टॉप 3 पर पहुंचा भारत

Startup Funding 2025: 2025 भारत के टेक्नोलॉजी स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए बेहद खास रहा। इस साल भारतीय स्टार्टअप्स ने कुल 10.5 अरब डॉलर की

Don't Miss