TRAI ने डिजिटल कनेक्टिविटी फ्रेमवर्क के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता शुरू की

6 mins read
29 views
TRAI ने डिजिटल कनेक्टिविटी फ्रेमवर्क के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता शुरू की
October 17, 2025

TRAI Logo Competition: TRAI ने देशभर में भारत के पहले DCR फ्रेमवर्क के लिए लोगो डिजाइन करने की प्रतियोगिता की शुरुआत की है। यह प्रतियोगिता 15 साल और उससे ऊपर के सभी लोगों के लिए खुली है। इसका उद्देश्य एक ऐसा लोगो तैयार करना है, जो भारत में डिजिटल नेटवर्क और कनेक्टिविटी को मजबूत करने की पहल का प्रतीक बने।

TRAI नागरिकों को आमंत्रित कर रहा है कि वे भारत के पहले DCR फ्रेमवर्क के लिए लोगो डिजाइन करें। विजेता लोगो को सभी DCR प्लेटफॉर्म और प्रचार सामग्री में इस्तेमाल किया जाएगा।

DCR फ्रेमवर्क क्या है?

DCR फ्रेमवर्क Rating of Properties for Digital Connectivity Regulations, 2024 का हिस्सा है। इसका मकसद यह देखना है कि कोई बिल्डिंग या सार्वजनिक स्थान आधुनिक डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए कितना तैयार है। इसमें मोबाइल कवरेज, ब्रॉडबैंड एक्सेस और नेटवर्क की गुणवत्ता को मापा जाता है।

लोगो से जुड़े दिशा-निर्देश

TRAI की यह प्रतियोगिता नागरिकों को डिजिटल कनेक्टिविटी फ्रेमवर्क की पहचान बनाने में शामिल करने के लिए बनाई गई है। विजेता का लोगो सभी DCR से जुड़े प्लेटफॉर्म, सर्टिफिकेशन और प्रचार अभियानों में आधिकारिक रूप से उपयोग किया जाएगा। प्रतिभागी 5 नवंबर तक अपनी डिजाइन भेज सकते हैं। हर प्रतिभागी अधिकतम दो डिजाइन JPG, PNG या PDF फॉर्मेट में digital-rating@trai.gov.in पर भेज सकता है।

READ MORE: आंध्र प्रदेश में Google का 1 गीगावाट AI डेटा सेंटर, 10 बिलियन डॉलर का निवेश

TRAI क्या देख रहा है

लोगो की मूल्यता, समावेशिता और DCR के मूल मूल्यों विश्वास, तैयारी और पहुंच के आधार पर जूरी द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा।

  • डिजाइन की सौंदर्य और तकनीकी गुणवत्ता, टाइपोग्राफी और रंग संतुलन
  • प्रिंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल योग्य होना
  • भारत की डिजिटल तैयारी का स्पष्ट संदेश देना

पुरस्कार और मान्यता

विजेता को 10,000 नकद और TRAI का प्रमाणपत्र मिलेगा। दूसरे स्थान पर रहने वाले को 5,000 और प्रमाणपत्र मिलेगा। विजेता लोगो का उपयोग सभी आधिकारिक प्लेटफॉर्म, डिजिटल अभियान और प्रिंट सामग्री में किया जाएगा।

READ MORE: पूरे देश में मोबाइल नेटवर्क ठप, इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित

सार्वजनिक पहल

इस प्रतियोगिता के जरिए TRAI नागरिकों को डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के महत्व के प्रति जागरूक कर रहा है। DCR फ्रेमवर्क डिजिटल कनेक्टिविटी को दृश्य मानक बनाने का प्रयास करता है, जैसे किसी उत्पाद या बिल्डिंग के स्टार या ग्रीन रेटिंग। इस प्रतियोगिता में हर कोई अपनी रचनात्मकता के जरिए भारत के डिजिटल भविष्य में योगदान दे सकता है।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

घर बैठे FREE में ऐसे देखें दुनियाभर के टीवी चैनल
Previous Story

घर बैठे FREE में ऐसे देखें दुनियाभर के टीवी चैनल

Latest from News

Don't Miss