Tesla App Update: Tesla अपने ग्राहकों के लिए कार इस्तेमाल करना और आसान बनाने की तैयारी में है। Tesla कार को अनलॉक और स्टार्ट करने के लिए सिर्फ Tesla ऐप पर निर्भर न रहना पड़े इसके लिए कंपनी Apple के Car Keys जैसे सिस्टम पर काम कर रही है, जिससे फोन के डिजिटल वॉलेट से सीधे कार खोली जा सकेगी।
अब सिर्फ ऐप नहीं, बल्कि फोन के डिजिटल वॉलेट से भी Tesla कार को अनलॉक और स्टार्ट करने की सुविधा मिल सकती है। Apple Car Keys जैसे सिस्टम पर कंपनी काम कर रही है।
Tesla ऐप अपडेट से मिले बड़े संकेत
रिपोर्ट के अनुसार, Tesla मोबाइल ऐप के लेटेस्ट वर्जन 4.52.0 में कुछ नए कोड सामने आए हैं। इनमें Harmony Wallet Key Cards का जिक्र है। इससे यह संकेत मिलता है कि Tesla डिजिटल कार को फोन के वॉलेट में सेव करने की तैयारी कर रही है। यह तरीका मौजूदा Phone Key सिस्टम से अलग होगा, जो पूरी तरह Bluetooth और ऐप पर निर्भर रहता है।
मौजूदा Phone Key की क्या दिक्कत है
अभी Tesla की Phone Key सुविधा तभी सही से काम करती है, जब ऐप बैकग्राउंड में चल रही हो और Bluetooth ठीक से काम कर रहा हो। अगर ऐप बंद हो जाए या Bluetooth में समस्या आए, तो कार अनलॉक करने में परेशानी हो सकती है। यही वजह है कि कई यूजर्स ज्यादा भरोसेमंद विकल्प चाहते हैं।
वॉलेट-आधारित डिजिटल क्यों बेहतर है
अगर डिजिटल कार key सीधे फोन के वॉलेट में सेव हो जाती है, तो ऐप खुला रहना जरूरी नहीं होगा। यह key फोन के सिक्योर हार्डवेयर में स्टोर रहती है, जिससे कार तक पहुंच तेज और ज्यादा सुरक्षित हो जाती है। यह सिस्टम लेवल पर काम करता है इसलिए फेल होने की संभावना भी कम रहती है।
READ MORE: Elon Musk को मिला 1 ट्रिलियन डॉलर का Tesla सैलरी पैकेज
पहले Huawei फोन पर मिल सकता है फीचर
Tesla ऐप के कोड में Apple Wallet या Google Wallet का नाम साफ तौर पर नहीं दिखा है। हालांकि, HarmonyOS का जिक्र जरूर है। इससे माना जा रहा है कि Tesla इस फीचर की शुरुआत Huawei फोन और Huawei Wallet से कर सकती है। चीन में HarmonyOS का इस्तेमाल ज्यादा होता है और Tesla अक्सर नए सॉफ्टवेयर फीचर्स का टेस्ट वहीं करती है।
Apple Car Keys कैसे करता है काम
Apple ने 2020 में Car Keys फीचर लॉन्च किया था। इसके जरिए iPhone या Apple Watch से कार को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट किया जा सकता है। यह NFC, Bluetooth और Ultra-Wideband टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें Express Mode भी होता है, जिससे बिना Face ID या पासकोड के भी कार खुल जाती है। खास बात यह है कि फोन की बैटरी कम होने पर भी यह फीचर काम करता है।
READ MORE: Apple ने भारत में खोला अपना पांचवां स्टोर, जानें खासियत
Tesla यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा
अगर Tesla इस सिस्टम को अपनाती है, तो फोन एक डिजिटल key कार्ड की तरह काम करेगा, लेकिन ज्यादा भरोसेमंद तरीके से। Rivian जैसी कंपनियां पहले ही Apple Wallet और Google Wallet सपोर्ट दे चुकी हैं। Porsche, Toyota और General Motors भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
