India Mobile Congress 2025: नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने India Mobile Congress 2025 का उद्घाटन किया है। यह तीन दिवसीय टेक फोरम 8 से 11 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें करीब 1.5 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। यह सम्मेलन देश के तकनीकी और डिजिटल विकास को नए आयाम देने वाला साबित होगा।
India Mobile Congress 2025 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस सम्मेलन में भारत के स्वदेशी नवाचार, नई नौकरियों और डिजिटल भविष्य पर फोकस रहेगा।
‘मेकिंग फॉर द वर्ल्ड’ की थीम पर खास तोहफा
कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘मेकिंग फॉर द वर्ल्ड’ की भावना का प्रतीक एक विशेष उपहार भेंट किया। इस उपहार में भारत में निर्मित 4G RAN, ASIC और 5G एंटीना के छोटे मॉडल शामिल थे। यह भारत के स्वदेशी तकनीकी नवाचार और आत्मनिर्भरता का प्रतीक माना गया।
PLI योजना से देश में बड़ा बदलाव
अपने स्वागत संबोधन में सिंधिया ने कहा कि परिवर्तन की बात तब तक अधूरी है जब तक हम अपने स्वदेशी नवाचारों की चर्चा न करें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के कारण अब तक 91,000 करोड़ रुपये का नया उत्पादन 18,000 करोड़ रुपये का निर्यात और 30,000 से अधिक नई नौकरियां उत्पन्न हुई हैं।
सिंधिया ने कहा कि भारत अब केवल सेवा देने वाला देश नहीं, बल्कि उत्पाद बनाने वाला देश बन गया है। अब हम केवल उपभोक्ता नहीं बल्कि निर्माता हैं। भारतीय डिजाइन और कारीगरी अब दुनिया के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में नई पहचान बना रही है।
READ MORE: Starlink का भारत में धमाकेदार एंट्री, सरकार ने दिया लाइसेंस
डॉट और COAI का संयुक्त आयोजन
India Mobile Congress 2025 का आयोजन दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
तीन दिन में होंगे कई बड़े कार्यक्रम
पहले दिन दोपहर बाद Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone Idea और BSNL जैसी कंपनियां देश में दूरसंचार के भविष्य पर चर्चा करेंगी। शाम को कई उद्योग विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। दूसरे दिन इंटरनेशनल AI समिट और क्वांटम समिट आयोजित होंगी, जिसमें भारतीय सेना की भी भागीदारी होगी। यह दिन टेलीकॉम तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को समर्पित रहेगा। तीसरे दिन स्टार्टअप वर्ल्ड कप इंडिया एडिशन और नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क्स पर एक विशेष पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी।
READ MORE: Starlink भारत में जल्द होगा लॉन्च, सिंधिया ने दी बड़ी अपडेट!
भारत की तकनीकी शक्ति का प्रदर्शन
यह सम्मेलन भारत को मेक इन इंडिया से आगे बढ़ाकर मेक फॉर द वर्ल्ड की दिशा में ले जाने का एक बड़ा कदम है, जो देश की नई तकनीकी और डिजिटल पहचान को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा।