Elon Musk on Suchir Balaji: Elon Musk ने शुक्रवार को सनसनीखेज दावा किया है कि OpenAIvv के रिसर्चर और व्हिसल ब्लोअर सुचित्र बलाजी की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी। मस्क का यह बयान उस समय आया है जब हाल ही में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने एक इंटरव्यू में बलाजी की मौत को आत्महत्या करार दिया।
भारतीय मूल के वैज्ञानिक सुचित्र बलाजी की मौत पर नया विवाद, Elon Musk बोले यह हत्या है।
क्या है पूरा मामला
सुचित्र बलाजी 2024 में सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उस समय पुलिस ने शुरुआती जांच में कहा था कि किसी तरह की साजिश या बाहरी हमले का कोई सबूत नहीं मिला। हालांकि, बलाजी के परिवार ने इस निष्कर्ष को खारिज करते हुए जांच में गंभीर खामियों की बात उठाई।
the exchange at 34 minutes… wow. https://t.co/f6Pk2Zjwzt
— @jason (@Jason) September 11, 2025
READ MORE: भारत बनेगा AI का नया केंद्र, OpenAI बनाएगा विशाल डेटा सेंटर
कौन थे सुचित्र बलाजी?
भारतीय मूल के सुचित्र बलाजी एक प्रतिभाशाली कंप्यूटर वैज्ञानिक थे। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले से पढ़ाई की और करियर की शुरुआत OpenAI व Scale AI में इंटर्नशिप की। पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने OpenAI जॉइन किया और करीब चार साल तक वहां काम किया।
इस दौरान उन्होंने WebGPT और GPT-4 जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया। बाद में वह रीजनिंग टीम और ChatGPT के पोस्ट ट्रेनिंग कार्य से भी जुड़े। चार साल में उन्होंने OpenAI की मुख्य रिसर्च टीम में अहम योगदान दिया, लेकिन बाद में उन्होंने नैतिक चिंताओं और तकनीक के सामाजिक प्रभाव को देखते हुए कंपनी छोड़ दी।
READ MORE: OpenAI और Broadcom मिलकर बनाएंगे पहला AI चिप, 2025 में होगा लॉन्च
क्या कहती हैं मां?
उनकी मां पूर्निमा रामाराव ने टकर कार्लसन को दिए एक इंटरव्यू में कहा ‘सबको दबाव में चुप करा दिया गया है। यहां तक कि वकीलों को भी मजबूर किया जा रहा है कि इसे आत्महत्या कहा जाए। ‘ एलन मस्क के ताज़ा दावे के बाद सुचित्र बलाजी की मौत का रहस्य एक बार फिर चर्चा में आ गया है।