NVIDIA Eli Lilly AI: अमेरिका की टेक कंपनी NVIDIA और फार्मा दिग्गज Eli Lilly ने मिलकर AI साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य नई दवाओं की खोज और निर्माण के तरीके को बदलना है। दोनों कंपनियां अगले 5 साल में करीब 1 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगी और सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में एक नया AI रिसर्च लैब बनाएंगी।
NVIDIA और Eli Lilly ने नई AI लैब की घोषणा की है। यह साझेदारी दवा खोज और निर्माण को तेज और स्मार्ट बनाने पर केंद्रित है।
दवा खोज में नया कदम
इस नए को-इनोवेशन लैब में Lilly के वैज्ञानिक और NVIDIA के AI इंजीनियर्स साथ काम करेंगे। लैब NVIDIA BioNeMo प्लेटफॉर्म और आने वाली वेरा रुबिन आर्किटेक्चर पर तैयार होगी। इसका लक्ष्य है AI और फिजिकल लैब्स को जोड़कर दवा खोज की प्रक्रिया को तेज करना, जो एक दशक से ज्यादा समय लेती है।
NVIDIA के फाउंडर और CEO जेन्सेन हुआंग ने कहा है कि AI हर उद्योग को बदल रहा है और इसका सबसे बड़ा असर लाइफ साइंसेज में होगा। यह साझेदारी दवा खोज के लिए नया ब्लूप्रिंट तैयार करती है।
Lilly के CEO ने कहा कि लगभग 150 साल से हम जीवन बदलने वाली दवाएं बना रहे हैं। Lilly का डेटा और NVIDIA की कंप्यूटिंग शक्ति मिलकर दवा खोज की दुनिया बदल सकती है।
लैब में AI का काम
नई लैब में कंटीन्यूअस लर्निंग सिस्टम तैयार किया जाएगा। यह वेट लैब्स और ड्राई लैब्स को जोड़कर लगातार डेटा और प्रयोगों से सीखने में मदद करेगा।
READ MORE: xAI ने जुटाए 20 बिलियन डॉलर, Nvidia ने भी किया समर्थन
इसमें मुख्य क्षेत्र होंगे
- बायोलॉजी और केमिस्ट्री के लिए AI मॉडल
- नई दवाओं की टेस्टिंग को तेज करना
- रोबोटिक्स और मैन्युफैक्चरिंग में AI का उपयोग
Lilly पहले ही 1,000 से ज्यादा NVIDIA Grace Blackwell चिप्स का उपयोग करके AI फैक्ट्री बना रही है। नई लैब इस प्रयास को आगे बढ़ाएगी और NVIDIA Omniverse टूल्स के जरिए फैक्ट्री के डिजिटल ट्विन बनाएगी।
READ MORE: ‘Nvidia की नई AI कार तकनीक से Tesla पर कोई दबाव नहीं’
स्वास्थ्य और AI के लिए महत्व
दवा कंपनियां लागत कम करने और रिसर्च तेज करने के दबाव में हैं। AI इसमें मदद कर सकता है। हालांकि, परिणाम आने में समय लगेगा। NVIDIA की हेल्थकेयर ने कहा कि दोनों कंपनियां एक साझा सुविधा में संसाधन जुटा रही हैं, जहां टीम्स मिलकर काम करेंगी। नई लैब की शुरुआत South San Francisco में इस साल की शुरुआत में होगी, जिससे दवा खोज और निर्माण की प्रक्रिया और तेज, स्मार्ट और सुरक्षित बन सकेगी।
