Javed Habib News: सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब अब कानूनी मुश्किलों में हैं। संभल पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने 150 से अधिक लोगों को Cryptocurrency स्कैम में फंसाकर लाखों रुपए का नुकसान कराया है।
सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे पर क्रिप्टो स्कैम का आरोप, पुलिस कर रही है मामले की गहन जांच
पुलिस के अनुसार, दोनों ने Follicle Global Company नाम की कंपनी के माध्यम से निवेशकों को भारी रिटर्न का झांसा दिया था। उन्होंने दावा किया था कि इस योजना में निवेश करने पर सालाना 50 से 75% तक मुनाफा मिलेगा।
कैसे हुई ठगी
2023 में संभल के रॉयल पैलेस बैंक्वेट हॉल में जावेद हबीब और अनस हबीब ने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें करीब 150 लोग शामिल हुए। वहां निवेशकों को Bitcoin और Binance Coin में निवेश का प्रलोभन दिया गया। उन्होंने बड़े मुनाफे का वादा किया जिसके बाद जावेद हबीब की प्रतिष्ठा पर भरोसा करते हुए कई लोगों ने बड़ी रकम निवेश कर दी।
READ MORE: Asset Entities और Strive Enterprises का बड़ा मर्जर, Bitcoin खरीदने की तैयारी
कंपनी का अचानक बंद होना
कुछ समय बाद जब निवेशकों ने अपनी राशि और मुनाफा वापस लेने का प्रयास किया तो उन्हें पता चला कि कंपनी बंद हो चुकी है। संभल के पुलिस अधीक्षक के.के. बिश्नोई ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने कहा कि कंपनी ने बिना कोई मुनाफा दिए बंद कर दिया और आरोपी फरार हो गए।
शिकायत और जांच
रायसत्ती थाने में कई निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई है। कुछ पैसे एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं जो खुद को कंपनी का डायरेक्टर बताता है। SP आलोक भाटी इस मामले की जांच कर रहे हैं और पुलिस सभी आरोपियों को खोजने और पैसे का पता लगाने में जुटी है।
READ MORE: अमेरिका में आएंगे Litecoin, Hedera और Bitcoin Cash ETF, जानें कैसे
कानूनी कार्यवाही होगी
पुलिस ने गंभीर धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। यह मामला एक चेतावनी है कि बिना पूरी जानकारी और रिसर्च Crypto में निवेश जोखिम भरा होता है खासकर जब इसमें प्रसिद्ध नामों का भरोसा जुड़ा हो।