Grok AI Controversy: भारत सरकार ने X से उसके AI टूल Grok के गलत इस्तेमाल को लेकर दोबारा जवाब मांगा है। सरकार का कहना है कि X ने पहले जो जानकारी दी थी वह लंबी तो थी, लेकिन उसमें कई जरूरी सवालों के साफ और सीधे जवाब नहीं मिले। इसी वजह से सरकार ने उस जवाब को अधूरा माना है।
Grok AI को लेकर भारत सरकार ने X से सख्त सवाल पूछे हैं। अश्लील कंटेंट पर की गई कार्रवाई, टेकडाउन डेटा और भविष्य की सुरक्षा योजनाओं को लेकर मंत्रालय संतुष्ट नहीं है।
X के जवाब में क्या कमी रही?
PTI से जुड़े सूत्रों के अनुसार, X ने सरकार को बताया कि वह भारतीय कानूनों का सम्मान करता है और भारत को एक अहम बाजार मानता है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसके पास भ्रामक कंटेंट और बिना सहमति के बनाए गए यौन कंटेंट को हटाने की नीति है, लेकिन सरकार की नाराजगी की वजह यह है कि X ने यह नहीं बताया कि कितने पोस्ट हटाए गए, कितने अकाउंट्स पर कार्रवाई हुई और Grok के दुरुपयोग को रोकने के लिए कौन-से नए तकनीकी उपाय लागू किए गए। अधिकारियों का कहना है कि जवाब न तो टालमटोल वाला था और न ही लापरवाह, लेकिन जरूरी आंकड़ों और ठोस जानकारी की कमी साफ नजर आई।
IT मंत्रालय अब क्या जानना चाहता है?
IT मंत्रालय ने X को साफ निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द नई और पूरी जानकारी दे। इसमें अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट से जुड़े सटीक टेकडाउन नंबर, नियम तोड़ने वाले यूजर्स और अकाउंट्स पर की गई स्पष्ट कार्रवाई और भविष्य में Grok के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए अपनाए गए तकनीकी सुरक्षा कदम शामिल हैं। सरकार ने X से कहा है कि यह जानकारी तुरंत दी जाए। फिलहाल, X की तरफ से कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है, जिसमें यह बताया गया हो कि उसने सरकार को क्या जवाब दिया है।
READ MORE: Wikipedia के रहते Elon Musk ने क्यों किया Grokipedia का धमाकेदार लॉन्चिंग
Grok के गलत इस्तेमाल पर पहले भी चेतावनी
सरकार ने पहले ही X को चेतावनी दी थी कि Grok का इस्तेमाल कर अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें, खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाकर बनाई जा रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ लोग फर्जी अकाउंट बनाकर AI टूल्स से तस्वीरों में हेर-फेर कर रहे थे। इसे सरकार ने प्लेटफॉर्म की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर कमी बताया है।
कानून का साफ संदेश
सरकार ने X को याद दिलाया है कि IT एक्ट की धारा 79 के तहत मिलने वाली कानूनी सुरक्षा तभी मिलती है, जब प्लेटफॉर्म तय नियमों के अनुसार जिम्मेदारी निभाए। अगर सूचना मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती, तो यह सुरक्षा खत्म हो सकती है और प्लेटफॉर्म पर भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई हो सकती है।
READ MORE: Elon Musk ने Grok 4.20 की पुष्टि की, जल्द मिलेगा नया AI अपग्रेड
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सवाल
भारत के अलावा UK और मलेशिया के नियामकों ने भी X और उसकी AI कंपनी xAI से Grok को लेकर जवाब मांगा है। UK की मीडिया ने भी इस मामले में तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। फिलहाल, सरकार X के नए जवाब और ठोस कदमों का इंतजार कर रही है, ताकि यह तय किया जा सके कि AI तकनीक का गलत इस्तेमाल रोका जाए और यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
