FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

7 mins read
43 views
FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live
October 17, 2025

FAU-G Gaming News: भारत के लोकप्रिय मोबाइल गेम FAU-G का ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Bharat League 2.0 अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। यह टूर्नामेंट तीन महीने तक चलने वाले क्वालिफायर राउंड्स के साथ आयोजित होगा, जिसके बाद एक भव्य ऑफलाइन LAN फिनाले में शीर्ष खिलाड़ी आमने-सामने मुकाबला करेंगे।

nCore Games, Leverage और NODWIN Gaming की साझेदारी में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इस साल प्राइज पूल पहले की तुलना में दोगुना बढ़ाकर 1 करोड़ किया गया है। टॉप प्लेयर्स को न सिर्फ इनाम मिलेगा बल्कि उन्हें UK में गेम डेवलपमेंट अपस्किलिंग के लिए ऑल-एक्सपेंस-पेड ट्रिप का मौका भी मिलेगा।

FAU-G Bharat League 2.0 लाइव हुआ। टॉप प्लेयर्स के लिए 1 करोड़ का प्राइज पूल, UK अपस्किलिंग ट्रिप और नए गेम अपडेट्स के साथ भारत में ईस्पोर्ट्स का नया उत्सव।

LAN फिनाले और प्रमुख गेम अपडेट

क्वालिफायर राउंड से चुने गए खिलाड़ी LAN फिनाले में हिस्सा लेंगे। इसमें FAU-G: Domination के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेकर 1 करोड़ का प्राइज जीतने का प्रयास करेंगे। टूर्नामेंट की पूरी डिटेल्स जल्द ही साझा की जाएंगी। इस बीच FAU-G ने अपने गेम में मेजर अपडेट भी पेश किया है। इसमें गनप्ले, साउंड डिजाइन और गेमप्ले इमर्शन को बेहतर बनाया गया है। डेवलपर्स का कहना है कि ये बदलाव समुदाय की प्रतिक्रिया और टेस्टिंग के आधार पर किए गए हैं।

गनप्ले अपडेट्स

  • बेहतर गन रिकॉइल और स्मूद एमिंग
  • सुधारित मजल फ्लैश, बुलेट ट्रेल्स और स्नाइपर स्कोप्स
  • नेचुरल कैमरा शेक और मूवमेंट ब्लेंडिंग
  • ग्रेनेड और क्रॉसहेयर मैकेनिक्स में सुधार

साउंड और इमर्शन अपडेट्स

  • रियलिस्टिक शूटिंग और एंबिएंट साउंड्स
  • स्पैशियल ऑडियो, जिससे दुश्मन की दिशा का अंदाजा
  • बुलेट रिकॉशे इफेक्ट्स और स्पष्ट एक्शन साउंड
  • बेहतर विजुअल इफेक्ट्स जैसे बुलेट इम्पैक्ट्स, यात्रा एनीमेशन और पार्टिकल इफेक्ट्स

READ MORE: Dream11, MPL और Zupee ने बंद किए पैसे वाले गेम

नए गेमिंग एक्ट के तहत पहला टूर्नामेंट

FBL 2.0, Promotion and Regulation of Online Gaming Act 2025 के लागू होने के बाद लॉन्च होने वाला पहला भारतीय eSports टूर्नामेंट है। यह फ्री-टू-एंटर और स्किल-बेस्ड होगा, जिससे हर खिलाड़ी को बिना किसी एंट्री फी या खरीदारी के भाग लेने का मौका मिलेगा। nCore Games का कहना है कि टूर्नामेंट को फेयर प्ले और इनक्लूसिविटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

READ MORE: Free Fire MAX India Cup 2025: 1 करोड़ इनाम राशि के साथ धमाकेदार वापसी

भारतीय eSports को नई दिशा

FAU-G Bharat League 2.0 सिर्फ एक प्रतिस्पर्धी इवेंट नहीं बल्कि गेमर्स और क्रिएटर्स के लिए सीखने और आगे बढ़ने का मंच है। UK ट्रिप जैसी अपस्किलिंग सुविधा यह दिखाती है कि भारत का गेमिंग सेक्टर अब ग्लोबल लर्निंग नेटवर्क्स से जुड़ रहा है। तीन महीने तक चलने वाले क्वालिफायर राउंड के बाद, शीर्ष स्कोरर LAN फिनाले में जगह बनाएंगे, जिसे देशभर में ऑन-ग्राउंड और ऑनलाइन देखा जा सकेगा। यह टूर्नामेंट भारत में ईस्पोर्ट्स की दुनिया में एक नई पहचान स्थापित करने वाला कदम है।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Uniswap ने जोड़ा Solana नेटवर्क, एक ही प्लेटफॉर्म पर होगा DeFi टोकन स्वैप!
Previous Story

Uniswap ने जोड़ा Solana नेटवर्क, एक ही प्लेटफॉर्म पर होगा DeFi टोकन स्वैप!

Latest from Gaming

Don't Miss