यूरोप की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनियों ने किया बड़ा गठबंधन

6 mins read
39 views
यूरोप की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनियों ने किया बड़ा गठबंधन
October 24, 2025

Europe satellite Merger: यूरोप की शीर्ष एयरोस्पेस कंपनियों एयरबस, थेल्स और लियोनार्डो ने गुरुवार को एक शुरुआती समझौते का ऐलान किया। इस समझौते के तहत ये कंपनियां अपनी घाटे में चल रही उपग्रह निर्माण गतिविधियों को एक नई संयुक्त कंपनी के रूप में लाएंगी। यह कदम उन प्रतिस्पर्धियों, विशेषकर एलन मस्क की Starlink के तेजी से बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए उठाया गया है।

प्रोजेक्ट ब्रोमो के तहत एयरबस, थेल्स और लियोनार्डो उपग्रह निर्माण और सेवाओं को एक नई संयुक्त कंपनी में बदलेंगे और यूरोप की अंतरिक्ष स्वायत्तता बढ़ाएंगे।

नई कंपनी और कर्मचारियों की जानकारी

तीनों कंपनियों का यह नया उद्यम 2027 से शुरू होगा। इस नई कंपनी में यूरोप भर से 25,000 कर्मचारी शामिल होंगे और इसका सालाना राजस्व 6.5 अरब यूरो होगा, जो 2024 के आंकड़ों पर आधारित है। एयरबस का हिस्सा 35% होगा, जबकि थेल्स और लियोनार्डो का हिस्सा 32.5% होगा। नई कंपनी का संचालन संतुलित गवर्नेंस संरचना और संयुक्त नियंत्रण के तहत होगा।

आर्थिक लाभ और रणनीति

कंपनियों ने बताया कि इस मर्जर से ऑपरेटिंग इनकम में मध्य-त्रिअंकीय लाखों यूरो का synergy उत्पन्न होगा। इसे ‘प्रोजेक्ट ब्रोमो’ का नाम दिया गया है। तीनों कंपनियों का मानना है कि यह गठबंधन यूरोप को अंतरिक्ष क्षेत्र में रणनीतिक स्वायत्तता प्रदान करेगा।

READ MORE: Musk vs Bezos: अब स्पेस में Starlink को टक्कर देने उतरा Kuiper

शामिल गतिविधियां

नई कंपनी में थेल्स एलेनिया स्पेस और टेलीस्पाजियो की निर्माण और सेवा गतिविधियां शामिल होंगी, जो लियोनार्डो और थेल्स के संयुक्त उद्यम हैं। इसके अलावा एयरबस के स्पेस और डिजिटल व्यवसाय और लियोनार्डो और थेल्स SESO की शेष गतिविधियां भी इसमें शामिल होंगी।

रोजगार और भविष्य की योजना

तीनों कंपनियों ने पहले ही अंतरिक्ष क्षेत्र में लगभग 3,000 नौकरियों में कटौती की है। हालांकि, नई कंपनी से जुड़ी भविष्य की नौकरी कटौती के बारे में कोई संकेत नहीं दिया गया है। कंपनियों ने कहा कि यूनियनों से परामर्श किया जाएगा।

READ MORE: Google ने स्पेस में भेजा था ये स्मार्टफोन, बना इतिहास का हिस्सा!

यूरोप की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति

यूरोप की प्रमुख उपग्रह निर्माता कंपनियां लंबे समय से जियोसिंक्रोनस कक्षा में जटिल उपग्रह बनाने की प्रतिस्पर्धा में हैं, लेकिन सस्ते और छोटे उपग्रहों के कारण चुनौती का सामना कर रही हैं। यह मर्जर उन्हें वैश्विक स्तर पर मजबूत स्थिति देगा और तकनीकी व आर्थिक लाभ सुनिश्चित करेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Meteora के सह-संस्थापक पर 57 मिलियन डॉलर Memecoin फ्रॉड का केस दर्ज
Previous Story

Meteora के सह-संस्थापक पर 57 मिलियन डॉलर Memecoin फ्रॉड का केस दर्ज

Next Story

YouTube ने लॉन्च किया ‘Shorts Timer’, बढ़ेगी वीडियो देखने समझदारी

Latest from Jobs

Google AI प्रोजेक्ट में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की भारी छंटनी, गुस्से में कर्मचारी

Google AI प्रोजेक्ट में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की भारी छंटनी, गुस्से में कर्मचारी

Google AI: पिछले महीने Google के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे 200 से अधिक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को बिना किसी चेतावनी के

Don't Miss