X ने लॉन्च किया Rare हेंडल मार्केटप्लेस, किन्हें मिलेगी सुविधा?

7 mins read
40 views
October 21, 2025

X Handle Marketplace: Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने हाल ही में एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसका नाम X Handle Marketplace है। इस मार्केटप्लेस के जरिए उन हेंडल्स को फिर से वितरित किया जाएगा जो पुराने अकाउंट्स से जुड़े हैं लेकिन लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं। यह सुविधा Premium+ और Premium Business सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध है। ये यूजर्स अपने पसंदीदा हेंडल को खोज सकते हैं और उसका अनुरोध कर सकते हैं।

X Handle Marketplace में Priority और Rare हेंडल्स उपलब्ध हैं। यूजर्स अब अपने पसंदीदा हेंडल्स जल्दी और सुरक्षित तरीके से हासिल कर सकते हैं।

X की हेंडल पॉलिसी

X की सामान्य पॉलिसी के अनुसार कोई अकाउंट तब inactive माना जाता है जब उसमें 30 दिनों से लॉगिन न हुआ हो। लंबे समय तक inactivity होने पर अकाउंट हटा भी दिया जा सकता है। पहले X इन मूल्यवान हेंडल्स को रिजर्व रखता था ताकि बॉट या स्पैम से बचा जा सके। अब ये हेंडल्स मार्केटप्लेस के जरिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। Priority और Rare हेंडल्स को दो श्रेणियों में बांटा गया है।

https://x.com/XHandles/status/1979714051665260601

Priority Handles

  • Priority हेंडल्स Premium+ और Premium Business सब्सक्राइबर के लिए मुफ्त हैं।
  • इनमें आमतौर पर फुल नेम, मल्टी-वर्ड फ्रेज या अल्फान्यूमेरिक कॉम्बिनेशन होते हैं। जैसे: @GabrielJones, @PizzaEater और @ParadoxAI शामिल हैं।
  • यदि अनुरोध स्वीकृत हो जाता है, तो हेंडल यूजर को बिना किसी अतिरिक्त लागत के ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • X हेंडल रिक्वेस्ट की समीक्षा करने में लगभग तीन बिजनेस दिन लेता है।
  • अनुरोध अस्वीकृत होने पर यूजर नया हेंडल मांग सकते हैं।
  • हेंडल ट्रांसफर के बाद पुराना हेंडल रिजर्व रहेगा और कोई दूसरा उसे नहीं ले सकेगा।
  • अगर सब्सक्रिप्शन कैंसिल या डाउनग्रेड किया जाता है, तो 30 दिनों के ग्रेस पीरियड के बाद पुराना हेंडल वापस आ जाएगा।

READ MORE: Code Spitting Facts: भारतीयों को ‘कैंसर’ कहने पर Grok ने दिया करारा जवाब

Rare Handles

  • Rare हेंडल्स छोटे, आम या सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण नाम होते हैं। जैसे @Pizza, @Tom, @One, @Fly, @Compute।
  • Rare हेंडल्स Public Drops, Direct Purchases दो तरीकों से मिलते हैं
  • Direct Purchase के बाद, यूजर हेंडल अपने पास रख सकते हैं, भले ही सब्सक्रिप्शन समाप्त हो जाए।

नियम और सुरक्षा

  • यूजर्स को इन हेंडल्स को बेचने की अनुमति नहीं है। प्लेटफॉर्म के बाहर बिक्री या खरीदना सख्त मना है और अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
  • अगर कोई यूजर अपने पसंदीदा हेंडल को मार्केटप्लेस में नहीं पाता तो वे Register your interest का इस्तेमाल करके उसे Watchlist में जोड़ सकते हैं।
  • जब हेंडल उपलब्ध होगा तो X यूजर को नोटिफाई करेगा।
  • यूजर्स Grok का उपयोग करके उपलब्ध समान हेंडल्स के सुझाव भी ले सकते हैं।

READ MORE: बच्चों के लिए Elon Musk जल्द लाएंगे Baby Grok, जानें इसकी खासियत

X का यह नया हेंडल मार्केटप्लेस यूजर्स के लिए सोशल मीडिया पर पहचान बनाने का आसान और सुरक्षित तरीका है। Premium+ और Premium Business सब्सक्राइबर अब अपने पसंदीदा हेंडल्स पा सकते हैं और प्लेटफॉर्म पर अपनी ब्रांडिंग मजबूत कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Dogecoin की कंपनी ने Triestina में किया बड़ा निवेश

Next Story

SpaceX ने ट्रांसफर किए 2,495 Bitcoin, बाजार में उठाव के बीच चर्चा

Latest from News

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Gaming News: भारत के लोकप्रिय मोबाइल गेम FAU-G का ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Bharat League 2.0 अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। यह

Don't Miss