Elon Musk: Elon Musk ने Tesla के मिशन स्टेटमेंट में बड़ा बदलाव किया है। अब कंपनी का मुख्य उद्देश्य Sustainable Abundance नहीं, बल्कि Amazing Abundance हो गया है। यह बदलाव केवल कुछ महीने बाद आया है जब सितंबर में Sustainable Abundance अपनाया गया था। Musk ने X पर बताया कि नया मिशन अधिक सकारात्मक और खुशहाल ऊर्जा के साथ आता है। उन्होंने कहा कि Amazing Abundance ज्यादा आनंददायक और उत्साही है।
Elon Musk ने Tesla का मिशन Sustainable Abundance से बदलकर Amazing Abundance किया है, जानिए कैसे Tesla AI, ऊर्जा और रोबोटिक्स में नई दिशा की ओर बढ़ रही है।
Tesla का ऑटोमोबाइल से AI और ऊर्जा कंपनी में रूपांतरण
Tesla अब सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी नहीं है। कंपनी अब बड़े पैमाने पर AI और ऊर्जा उत्पाद बनाने पर ध्यान दे रही है। Tesla के Master Plan Part VI के अनुसार, अब कंपनी का लक्ष्य मानव जीवन को बेहतर बनाना और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देना है।
READ MORE: Elon Musk के इस बड़ा दाव से हिल सकता है WhatsApp और Arattai!
कंपनी ने पिछले दो दशकों में इलेक्ट्रिक वाहनों, ऊर्जा उत्पादों और ह्यूमनॉइड रोबोट्स के विकास के जरिए मजबूत तकनीकी आधार तैयार किया है। अब Tesla अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और ऑटोनॉमस तकनीक का इस्तेमाल नए उत्पाद और सेवाएं लाने के लिए कर रही है, जो वैश्विक समृद्धि और मानव विकास को बढ़ाएंगी।
READ MORE: DOGE को लेकर Elon Musk ने शेयर किया अपना अनुभव
AI और हार्डवेयर का संगम
Tesla अब हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को मिलाकर नए समाधान पेश कर रही है। इसका मकसद तकनीक को आगे बढ़ाने के साथ-साथ दुनिया को अधिक सुरक्षित, स्वच्छ और आनंददायक बनाना भी है। Elon Musk का कहना है कि नया मिशन इंसानों के लिए बेहतर जीवन, आर्थिक विकास और साझा समृद्धि सुनिश्चित करेगा।
