Bluesky Discover फ़ीड में धमाका! बदल जाएगा इस्तेमाल का अनुभव…

6 mins read
4 views
January 28, 2026

Bluesky 2026 Update: सोशल नेटवर्क Bluesky ने 2026 के लिए अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि अगले साल उनका फोकस एप की एल्गोरिदमिक Discover Feed को बेहतर बनाना, यूज़र्स को सही सुझाव देना कि किसे फॉलो करें और ऐप को अधिक रियल-टाइम अनुभव देना होगा। तो आइए जानते हैं Bluesky के इन फीचरों से यूजर्स के फायदे।

Bluesky ला रहा है 2026 में तेज़ और इंटरेक्टिव सोशल मीडिया अनुभव। बेहतर Discover फ़ीड, पोस्टिंग सुधार और रियल-टाइम फीचर्स शामिल। जानें और क्या होनेवाले हैं फायदे?

बुनियादी फीचर्स पर ध्यान

हालांकि Bluesky ने यह भी स्वीकार किया कि बुनियादी फीचर्स पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है। ऐप के प्रोडक्ट हेड एलेक्स बेंज़र के अनुसार, बेसिक्स को मजबूत होना चाहिए। ताकि यूज़र्स ऐप पर लंबे समय तक टिक सकें। Bluesky जनवरी 2024 में पब्लिक के लिए लॉन्च हुआ और अब इसके 42 मिलियन से अधिक यूज़र्स हैं। ऐप ने Custom Feed और Configuration Algorithm के जरिए अपने आप को मुख्यधारा के सोशल मीडिया से अलग बनाया है, लेकिन अभी भी प्राइवेट अकाउंट्स, ड्राफ्ट्स, लंबी वीडियो सपोर्ट जैसे फीचर्स में पीछे है।

READ MORE: अब नेटवर्क नहीं जानेगा आपकी सटीक लोकेशन, iPhone यूज़र्स को राहत!

मीडिया और पोस्टिंग सुधार

आने वाले सुधारों में ऐप का कंपोज़र बेहतर मीडिया हैंडलिंग सपोर्ट करेगा। तीन मिनट की वीडियो पर्याप्त नहीं मानी गई हैं, वीडियो अपलोड तेज़ होंगे, और चार से अधिक फोटो पोस्ट करना भी संभव होगा। इसके अलावा, थ्रेड्स बनाना और भी आसान होगा।

Discover फ़ीड और फॉलो सुझाव

Discover फ़ीड में सुधारों के तहत टॉपिक टैग्स जोड़े जा सकते हैं। जिससे यूज़र्स को उनके इंटरेस्ट से संबंधित पोस्ट आसानी से मिलें। साथ ही, who to follow सुझाव बेहतर किए जाएंगे। जिससे यूज़र्स को उच्च गुणवत्ता वाले कनेक्शन मिल सकें और अनुभव बढ़े।

READ MORE: अब बच्चों का WhatsApp पैरेंट्स की निगरानी में, जानें कैसे करेगा काम…

प्राइवेट अकाउंट्स का भविष्य

जहां तक प्राइवेट अकाउंट्स का सवाल है, इसे लागू करने में समय लगेगा। Bluesky ने पहले बताया कि यह फीचर AT Protocol के तहत आएगा, लेकिन फिलहाल इसका लॉन्च जल्द नहीं होगा। Bluesky का यह रोडमैप कंपनी की कोशिश को दर्शाता है कि कैसे यह प्लेटफ़ॉर्म मेनस्ट्रीम सोशल मीडिया के साथ प्रतिस्पर्धा बनाए रखे और यूज़र्स के लिए बेहतर अनुभव पेश करे।

अगर आप चाहें तो मैं अब इसके लिए SEO फ्रेंडली मेटा डिस्क्रिप्शन, शॉर्ट हेडिंग्स, टैग्स और कीवर्ड्स भी बना दूँ, ताकि इसे सीधे वेब पोर्टल या डिजिटल न्यूज़ साइट पर इस्तेमाल किया जा सके।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Gemini 3 ने बदल दिया AI Overviews का चेहरा
Previous Story

यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! Gemini 3 ने बदल दिया AI Overviews का चेहरा

Next Story

OpenAI में SoftBank इन्वेस्ट करेगा एक्सट्रा 30 अरब डॉलर

Latest from News

Don't Miss