अमित शाह का ने अपनाया ‘Zoho Mail’, जानें उनका नया ईमेल ID

6 mins read
29 views
अमित शाह का ने अपनाया ‘Zoho Mail’, जानें उनका नया ईमेल ID
October 8, 2025

Amit Shah In Zoho Mail: भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने 8 अक्टूबर को ऐलान किया है कि अब वह अपने आधिकारिक संवाद के लिए Zoho Mail का उपयोग करेंगे। उन्होंने X पर अपना नया ईमेल आईडी शेयर किया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि भविष्य में इसी पते का यूज करें। उनका यह कदम भारत में स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने Zoho Mail को अपनाकर स्वदेशी तकनीक को प्रोत्साहित किया है। उनका यह कदम डिजिटल संप्रभुता और डेटा प्राइवेसी को मजबूत करेगा।

स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा

प्रधानमंत्री कई बार ‘स्वदेशी टेक्नोलॉजी’ अपनाने की बात कर चुके हैं। ऐसे में अमित शाह का Zoho Mail पर शिफ्ट होना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। एक्सपर्ट का मानना है कि इससे दूसरे सरकारी विभाग और अधिकारी भी भारतीय प्लेटफॉर्म अपनाने की ओर प्रेरित होंगे।

Zoho Mail क्या है?

Zoho Mail भारत की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho Corporation की ईमेल सेवा है। यह Gmail और Outlook जैसे विदेशी प्लेटफॉर्म का भारतीय विकल्प है। Zoho Mail न केवल व्यक्तिगत बल्कि व्यवसायिक और सरकारी उपयोग के लिए भी सुरक्षित और आसान सेवा प्रदान करता है।

Zoho Mail की विशेषताएं

  • डेटा सुरक्षा: एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ यूजर डेटा को विज्ञापनदाताओं के साथ शेयर नहीं किया जाता।
  • संगठित इनबॉक्स: व्यक्तिगत, व्यवसायिक और प्रमोशनल मेल को अलग टैब में व्यवस्थित किया जा सकता है।
  • बिजनेस टूल्स: कैलेंडर, नोट्स और कॉन्टैक्ट्स एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध।
  • कोलैबोरेशन: फाइल और फोल्डर सहयोगियों के साथ साझा किए जा सकते हैं।
  • एडमिन कंट्रोल: मल्टी-यूजर अकाउंट्स के प्रबंधन की सुविधा।

READ MORE: भारतीय गेमिंग का नया सितारा Suri: The Seventh Note, देखें पहली झलक

डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा का महत्व

अधिकांश सरकारी विभाग आज भी विदेशी ईमेल सेवाओं पर निर्भर हैं। अमित शाह का Zoho Mail अपनाना राष्ट्रीय डेटा सुरक्षा और डिजिटल संप्रभुता को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है। यह संदेश देता है कि भारत अपने तकनीकी संसाधनों को बढ़ावा दे रहा है।

READ MORE: भारतीयों के लिए खुशखबरी, अब आपकी भाषा में जवाब देगा Google

भविष्य में बदलाव की संभावना

Zoho पहले से ही अपने Arattai ऐप के कारण चर्चा में है। कंपनी अब चैट मैसेज के लिए भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पर काम कर रही है। अमित शाह का यह कदम भारतीय डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ते बदलाव का प्रतीक है। उनका यह फैसला न केवल सरकारी पत्राचार में स्वदेशी तकनीक को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि भारत की डिजिटल स्वतंत्रता की दिशा में एक नया अध्याय भी लिखेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

कैथी वुड की ARK Invest ने Securitize में बड़ा निवेश किया
Previous Story

कैथी वुड की ARK Invest ने Securitize में बड़ा निवेश किया

Cardano (ADA) कीमत: बाजार कमजोरी के बावजूद 2020 पैटर्न दोबारा आ सकता है
Next Story

Cardano (ADA) कीमत: बाजार कमजोरी के बावजूद 2020 पैटर्न दोबारा आ सकता है

Latest from News

Don't Miss