WhatsApp पर खतरे में थी आपकी प्राइवेसी, कंपनी ने किया ऐसा काम

4 mins read
98 views
WhatsApp
December 10, 2024

WhatsApp में ‘View Once’ एक ऐसा फीचर है जिस पर लोग काफी भरोसा करते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल फोटो, वीडियो या फाइल को बेहद प्राइवेसी के साथ भेजने के लिए किया जाता है।

WhatsApp View Once: WhatsApp के दुनिया भर में लाखों यूजर्स हैं। यह ऐप अपनी मजबूत सुरक्षा और प्राइवेसी फीचर के लिए काफी फेमस है, लेकिन हाल ही में इसके सबसे भरोसेमंद फीचर ‘View Once’ में बड़ी गड़बड़ी पाई गई है। बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। View Once फीचर के जरिए यूजर कोई भी मैसेज या मीडिया को सिर्फ एक बार ही देख सकते हैं और फिर यह खुद डिलीट हो जाता है। View Once के जरिए भेजे गए फोटो, वीडियो या फिर फाइल को डाउनलोड नहीं किया जा सकता। इसके अलावा WhatsApp पर View Once के जरिए भेजे गए फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता।

WhatsApp वेब में था बग

View Once फीचर में बग की वजह से WhatsApp के वेब ऐप पर भेजे गए मैसेज को डाउनलोड करना संभव हो गया था। इससे सीधे तौर पर यूजर्स की प्राइवेसी का उल्लंघन हो सकता था। टेकक्रंच ने Django वॉलेट के को-फाउंडर और CTO ताल बेरी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में इस बग का खुलासा किया था।

हालांकि, WhatsApp ने अब इस बग को ठीक कर दिया है, लेकिन इस घटना से यही साबित होता है कि कोई भी ऐप पूरी तरह से सेफ नहीं है। इसलिए हमें अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर हमेशा अलर्ट रहने की आवश्यकता है।

WhatsApp ने दी सलाह

WhatsApp ने इस मामले में कहा कि कंपनी लगातार यूजर की प्राइवेसी प्रोटेक्शन की परतें बना रही हैं। इसमें वेब पर View Once फीचर के लिए अहम अपडेट जारी करना भी शामिल है। वहीं, कंपनी ने इस बात पर भी जोर दिया कि यूजर्स को View Once मैसेज सिर्फ भरोसेमंद लोगों को ही भेजना चाहिए ताकि आपकी प्राइवेसी बनी रहे। साथ ही ऐप का लेटेस्ट वर्जन ही इस्तेमाल करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google
Previous Story

Google की नई क्वांटम चिप Willow की क्यों हो रही वाह-वाही, जानें

Google Chrome
Next Story

Google Chrome से FREE में वेबसाइट को App में बदलें, फॉलो करें स्टेप

Latest from Latest news

Don't Miss