अगर आप दिन रात WhatsApp पर चिपके रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। कई यूजर्स को WhatsApp को खोलते ही पुरी स्क्रीन ग्रीन होनी की शिकायत हो रही है।
WhatsApp problem: WhatsApp का इस्तेमाल आजकल पूरी दुनिया कर रही है। ऐसे में आप WhatsApp का बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, ऐप के बीटा वर्जन 2.24.24.5 में एक बड़ा बग मिला है, जिसकी वजह से WhatsApp को खोलते ही पूरी स्क्रीन ग्राी हो रही है। बता दें कि यह समस्या एंड्रॉयड यूजर्स को सबसे ज्यादा हो रही है। हालांकि, iOS बीटा टेस्टर्स को अभी ऐसी कोई समस्या नहीं आ रही है।
META ने नहीं दी कोई जानकारी
WhatsApp यूजर्स जैसे ही चैट या मैसेज खोलने की कोशिश करता है उसकी पूरी सक्रीन अचानक से ग्रीन हो रही है और ऐप जब तक बंद नहीं होता तब तक ग्रीन ही रहती है। ऐसे में हजारों यूजर्स अभी इस समस्या को झेल रहे हैं। वहीं, इस समस्या को लेकर बहुत सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया एक्स पर भी बताया है कि उनका WhatsApp बीटा वर्जन ठीक से काम नहीं कर रहा है और इसका इस्तामल करते समय पूरी स्क्रीन ग्रीन हो रही है। हालांकि, बता दें कि META की तरफ से अभी तक इस समस्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस समस्या का समाधान कर सकती है।
करें ये स्टेप्स फॉलो
यह समस्या फिलहाल WhatsApp के स्टेबल वर्जन में नहीं हो रही है। अगर आप इस समस्या का समाधान करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।
- WhatsApp के बीटा वर्जन को स्टेबल वर्जन पर स्विच करें। इससे आपका WhatsApp पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा।
- पॉसिबल हो तो फिलहाल, WhatsApp वेब, लैपटॉप, टैबलेट या iPhone का इस्तेमाल करें। इससे आपको बग से बचने में मदद मिल सकती है
- WhatsApp को डिलीट करके फिर से इंस्टॉल करें, लेकिन ऐसा करने से पहले अपने मैसेज का बैकअप Google Cloud पर ले लें, ताकि आपकी चैट सुरक्षित रहें।
- आप Meta द्वारा समस्या का समाधान होने तक प्रतीक्षा कर सकते हैं।