TRAI जल्द ही अपडेटेड DND ऐप लॉन्च करने जा रहा है। यह ऐप पहले से बेहतर फीचर्स के साथ आएगा। यह ऐप अगले साल फरवरी-मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
TRAI New App : TRAI जल्द ही अपना नया अपडेटेड DND 3.0 ऐप लॉन्च करने जा रहा है। ये ऐप आपको स्पैम कॉल और स्पैम मैसेज से बचाएगा। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस ऐप में कई काम के फीचर जोड़े जाएंगे, ताकि यूजर्स को अनचाहे कॉल और मैसेज का सामना न करना पड़े। जैसा कि आप जानते है कि सरकार स्पैम कॉल को रोकने की कोशिश काफी समय से कर रही है। यही वजह है कि अब TRAI भी इसे रोकने के लिए नया ऐप ला रहा है।
कब हो सकती है DND ऐप की लॉन्चिंग
अभी TRAI के नए DND ऐप के लॉन्च की कोई तारीख तय नहीं की गई है। TRAI के चेयरमैन एके लाहोटी के मुताबिक, इस DND ऐप को दो महीने में लॉन्च करने की योजना है। यानी की अगर सभी चीजें समय पर हुईं तो DND ऐप को 2025 के फरवरी या फिर मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
क्या है इसके फायदें
- DND ऐप की मदद से आप स्पैम कॉल और स्पैम मैसेज के बारे में शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
- DND फीचर की हेल्प से फोन, मोबाइल डिवाइस और चैट के लिए कॉल, नोटिफिकेशन और अलर्ट को म्यूट कर सकेंगे।
- DND मोड में वॉयस कॉल, विजुअल अलर्ट और फोन पर मैसेज वाइब्रेशन म्यूट हो जाते हैं।
- DND मोड तब भी काम करता है, जब फोन लॉक हो या खुला हो।
कैसे करेंगे इसका इस्तेमाल
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद संभावित स्पैम कॉल की रिपोर्ट सर्विस प्रोवाइडर के पास जाएगी, जो ऐसे कॉल करने वालों को ब्लॉक करने की कार्रवाई करेगी। दावा किया जा रहा है कि अपडेटेड DND ऐप से स्पैम कॉल को ब्लॉक किया जा सकेगा। इस ऐप की हेल्प से यूजर स्पैम कॉल को फ्लैग कर सकते हैं साथ ही शिकायत भी कर सकते हैं। हालांकि, सर्विस प्रोवाइडर के पास उन कॉल को ब्लॉक करने का अधिकार होगा।
पहले भी लॉन्च हो चुका है ऐप
इस ऐप को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब TRAI ने ऐप में कुछ अपडेट दिए थे, लेकिन मोबाइल यूजर्स को यह ऐप कुछ खास पसंद नहीं आया था। हालांकि, TRAI ने एक बार फिर नए अपडेट देने का ऐलान किया है। बता दें कि TRAI ने स्पैम कॉल के लिए करीब 800 संगठनों को ब्लॉक किया है। साथ ही 1.8 मिलियन मोबाइल नंबर और टेलीकॉम सोर्स को बंद किया है।