कनाडा में TikTok ऑफिस बंद के आदेश, सामने आई ये वजह

6 mins read
202 views
November 7, 2024

कनाडा ने देश में TikTok के सभी कंपनियों को बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि, यह कहा गया है कि सरकार कनाडाई लोगों की शॉर्ट-वीडियो ऐप तक पहुंच या कंटेंट बनाने में उनकी रुचि में बाधा नहीं डाल रही है।

TikTok : कनाडा ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए चीनी TikTok के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि कनाडा ने देश में TikTok के सभी कंपनियों को बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि, यह कहा गया है कि सरकार कनाडाई लोगों की शॉर्ट-वीडियो ऐप तक पहुंच या कंटेंट बनाने में उनकी रुचि में बाधा नहीं डाल रही है।

राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों को दूर करने के लिए की गई कार्रवाई

मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन ने एक बयान में कहा है कि सरकार TikTok टेक्नोलॉजी कनाडा इंक के माध्यम से कनाडा में बाइटडांस लिमिटेड के संचालन से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों को दूर करने के लिए यह कार्रवाई कर रही है। यह निर्णय टेस्ट के दौरान इक्ट्ठा की गई जानकारी, सबूत और कनाडा की सुरक्षा, खुफिया समुदाय और अन्य सरकारी भागीदारों से सलाह के आधार पर किया गया था।

ByteDance TikTok की चीनी मूल कंपनी

ओटावा ने पिछले साल कनाडा में निवेश और अपने कारोबार का विस्तार करने की TikTok की योजनाओं की टेस्ट शुरू की थी। ByteDance TikTok की चीनी मूल कंपनी है। कनाडा के कानून के तहत, सरकार विदेशी निवेश से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित जोखिमों की समीक्षा कर सकती है। कानून सरकार को ऐसे निवेशों का विवरण सार्वजनिक करने से रोकता है।

इस पर TikTok ने कहा कि वह इस आदेश को कोर्ट में चुनौती देगा। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘कनाडा में TikTok के दफ़्तर बंद करना और सैकड़ों अच्छी तनख्वाह वाली स्थानीय नौकरियाँ खत्म करना किसी के हित में नहीं है। आज का शटडाउन आदेश बस यही करेगा।’

खतरे का हवाला देते हुए यह कदम उठाया गया

दरअसल, कनाडा में सरकारी डिवाइस पर TikTok ऐप को प्रतिबंधित कर दिया गया है। गोपनीयता और सुरक्षा के लिए अस्वीकार्य स्तर के खतरे का हवाला देते हुए यह कदम उठाया गया था। TikTok और ByteDance ने राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा हस्ताक्षरित एक कानून को रोकने के लिए मई में एक अमेरिकी संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया था। 24 अप्रैल को हस्ताक्षरित कानून ByteDance को TikTok बेचने या प्रतिबंध का सामना करने के लिए 19 जनवरी तक का समय देता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इन टिप्स को फॉलो कर पाएं Google Pay से फूल रिफंड

Next Story

अब बच्चे नहीं चलाएंगे सोशल मीडिया, सरकार करने जा रही बैन

Latest from Latest news

Don't Miss