Online Gaming Act पर कर्नाटक HC का फैसला टला, अब SC करेगा सुनवाई

3 mins read
595 views
Online Gaming Act पर कर्नाटक HC का फैसला टला, अब SC करेगा सुनवाई
September 8, 2025

Online Gaming Act 2025: कर्नाटक हाई कोर्ट ने Online Gaming Act 2025 से जुड़ी याचिका पर फिलहाल सुनवाई टाल दी गई है। अदालत ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करना चाहती है और SC जल्द ही इस पर सुनवाई करेगा।

Online Gaming Act 2025 पर विवाद बढ़ा, कर्नाटक हाई कोर्ट ने सुनवाई टाली। अब सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला। जानें पूरा मामला और सरकार का पक्ष।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 28 अगस्त को A23 रम्मी की पैरेंट कंपनी ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कंपनी का कहना है कि प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 उनके कारोबार की आजादी और समानता के अधिकार के खिलाफ है। यह बिल 20 अगस्त को लोकसभा और 21 अगस्त को राज्यसभा से पास हुआ था। इसके बाद 22 अगस्त को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के साथ ही यह कानून लागू हो गया।

READ MORE: Dream11, MPL और Zupee ने बंद किए पैसे वाले गेम

क्या कहती हैं वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया कि सरकार ने ऑनलाइन गेम्स पर बैन नहीं लगाया है। पाबंदी सिर्फ उन खेलों पर है जिनमें सट्टेबाजी और पैसे का दांव शामिल है। उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं पर ऐसे गेम्स का नकारात्मक असर रोकना बेहद जरूरी था।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री ने पिछले वित्त वर्ष में 20,000 से 22,000 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में अदा किए।

READ MORE: GTA 6 फैंस ध्यान दें… दो महीने में 64,600 करोड़ की कमाई का दावा!

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Microsoft ने दी बड़ी चेतावनी, Red Sea केबल डैमेज से धीमी हो सकती है Azure सर्विस
Previous Story

Microsoft ने दी बड़ी चेतावनी, Red Sea केबल डैमेज से धीमी हो सकती है Azure सर्विस

हिंदी बोलने वालों के लिए खुशखबरी! Meta प्रति घंटे दे रही रही 4,500, जानें कैसे
Next Story

हिंदी बोलने वालों के लिए खुशखबरी! Meta प्रति घंटे दे रही 4,500, जानें कैसे

Latest from Gaming

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri, The Seventh Note : बेंगलुरु के Tathvamasi Studios ने अपने अपकमिंग गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज किया है। यह गेम PS5 और PC पर आएगा और इसे Sony के India Hero Project के तहत डेवलप किया जा रहा है जो चुनिंदा भारतीय डेवलपर्स को सपोर्ट करता है।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट के तहत Sony द्वारा समर्थित Made-in-India गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज।  क्या है गेम की कहानी  गेम का सेटिंग काल्पनिक द्वीप Suri है। मुख्य किरदार Ajira अपनी मां के इलाज के लिए एक दुर्लभ फल खोजने निकलती है। द्वीप पर अजीब संगीत आधारित भ्रष्टाचार फैल गया है जो पर्यावरण और जीव–जंतुओं की गतिविधियों को बदल देता है।  गेमप्ले का तरीका  इस गेम की खासियत इसका रिदम बेस्ड गेमप्ले है। खिलाड़ी को Ajira को नियंत्रित करते हुए सही समय पर चलना, कूदना और लड़ाई करनी होती है। गेम में पारंपरिक कॉम्बैट या एक्सप्लोरेशन के बजाय प्लेटफॉर्मिंग और रिदम मैकेनिक्स पर ध्यान दिया गया है। द्वीप का वातावरण और दुश्मन संगीत की धुनों के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं।  PS5 के स्पेशल फीचर्स  PS5 वर्सन में Rhythm Haptics Engine नामक फीचर मिलेगा। यह ध्वनि, विजुअल्स और कंट्रोलर वाइब्रेशन को जोड़कर खिलाड़ी को संगीत का अनुभव महसूस कराता है। DualSense कंट्रोलर की हॅप्टिक्स तकनीक का इस्तेमाल करके टोन या इंटेंसिटी में बदलाव को संकेत के रूप में दिखाया जाएगा। इससे खिलाड़ी को गेम की हर धुन और इंटरेक्शन का सटीक फीडबैक मिलेगा।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट में सहयोग  Tathvamasi Studios पिछले एक साल से Sony के India

Don't Miss