बिकने जा रही है यह बड़ी कंपनी, फैंस हुए नाराज

4 mins read
74 views
बिकने जा रही है यह बड़ी कंपनी, फैंस हुए नाराज
March 13, 2025

Niantic के सीईओ जॉन हैंके ने कहा कि यह कदम कंपनी के “शाश्वत खेल” बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। Scopely का ध्यान बेहतरीन लाइव सर्विस गेम बनाने और चलाने पर है।

Niantic : Pokémon Go बनाने वाली कंपनी Niantic ने ऐलान किया है कि वह अपना गेमिंग डिवीजन मोबाइल गेमिंग कंपनी Scopely को 3.5 बिलियन डॉलर या करीब 30,481,06,08,200 रुपये में बेच रही है। इस सौदे में Pokémon Go, Pikmin Bloom और Monster Hunter Now जैसे फेमस गेम मौजूद हैं। यह बिक्री Niantic की भू-स्थानिक AI पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की रणनीति का हिस्सा है।

Niantic क्यों बेच रहा है अपना गेमिंग बिजनेस?

Niantic के CEO जॉन हैंके ने इस मामले को लेकर कहा है कि यह कदम कंपनी के forever games बनाने के दृष्टिकोण के मेल खाता है। Scopely अब शानदार लाइव सर्विस गेम बनाने और चलाने पर फोकस कर रही है और बड़े ब्रांडों के साथ काम करने और उनके खिलाड़ियों के कम्युनिटी की देखभाल करने में माहिर है। इसलिए, यह हमारे गेम के लिए एकदम सही प्लेटफॉर्म है। इस सौदे में Niantic की ओर से अतिरिक्त 350 मिलियन डॉलर का नकद वितरण भी शामिल है, जिससे कुल सौदे का मूल्य 3.85 बिलियन डॉलर हो जाता है।

Scopely में क्या मिलेगा

सऊदी अरब के PIF गेमिंग ग्रुप Savvy Games Group की सहायक कंपनी Scopely अब Pokémon Go जैसे AR गेम के साथ अपने पोर्टफोलियो का डेवलप करेगी। कंपनी पहले ही Marvel Strike Force और Star Trek Fleet Command जैसे सफल मोबाइल गेम विकसित कर चुकी है।

Pokémon Go को क्या मिलेगा अपडेट?

Niantic ने कहा हमारी गेम टीमों के पास लॉन्ग टर्म योजनाएं हैं और वह उन्हें आगे बढ़ाने के लिए Scopely के साथ मिलकर काम करेंगे। खिलाड़ी उन्हीं खेलों, ऐप्स, सेवाओं और कार्यक्रमों का आनंद लेना जारी रखेंगे जिन्हें वे जानते और पसंद करते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Nikola Tesla
Previous Story

Tesla से पहले भारत में इस Tesla ने मारी थी बाजी

SpaceX
Next Story

अश्विनी वैष्णव ने भारत में Starlink की एंट्री का किया स्वागत

Latest from Latest news

Don't Miss